बायोमीटिक मशीनें की जा रहीं खराब, जांच का आदेश

बायोमीटिक मशीनें की जा रहीं खराब, जांच का आदेश
सरकारी विभागों के बेलगाम कर्मचारियों को सरकार का अंकुश रास नहीं आ रहा है। बायोमीटिक हाजिरी प्रणाली को आधार से जोड़ दिए जाने के बाद कर्मचारियों पर यह अंकुश अधिक बढ़ गया है। इस कारण उन्होंने न केवल बायोमीटिक मशीनों से
छेड़छाड़ शुरू कर दी, बल्कि कई दफ्तरों में यह मशीनें खराब तक कर दी गई हैं।
मशीनों के खराब होने का बहाना बनाकर कर्मचारियों का फरलो मारने का रवैया बरकरार है। 1एक दर्जन से भी अधिक दफ्तर ऐसे हैं, जिनमें मशीनें लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गईं अथवा उन्होंने काम करना बंद कर दिया है।
सरकार को लगता है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों को सुबह-शाम नियमित रूप से हाजिरी लगाने के झंझट से मुक्ति मिल सके। सरकार ने कर्मचारियों की मंशा भांप कर प्रशासनिक सचिवों को न केवल बायोमीटिक मशीनों से छेड़छाड़ के मामलों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं, बल्कि बायोमीटिक व्यवस्था को अधिक मजबूती के साथ लागू करने की हिदायतें जारी कर संदिग्ध कर्मचारियों को चिह्नित करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
प्रदेश में करीब साढ़े तीन लाख कर्मचारी हैं जिनमें फील्ड स्टाफ की संख्या डेढ़ लाख है। फील्ड स्टाफ के लिए दिक्कत यह है कि उनकी ड्यूटी कहीं रहती है और हाजिरी लगाने के लिए ऑफिस दूसरी जगह जाना पड़ता हैं। सुबह-शाम उनके लिए हाजिरी अनिवार्य होने से न केवल आधा समय खराब हो रहा है, बल्कि फील्ड स्टाफ की कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है।
कर्मचारियों की इस दिक्कत का नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। बायोमीटिक प्रणाली से हाजिरी पूरी नहीं होने के कारण कर्मचारियों का वेतन तक रोका जा रहा है।
हरियाणा रोडवेज की अगर बात करें तो चालकों व परिचालकों के लिए बायोमीटिक प्रणाली से हाजिरी लगाना संभव नहीं है। उनकी ड्यूटी बसों पर रहती है। प्रशासनिक सचिवों की बैठक में चालकों व परिचालकों की इस समस्या को मुख्यमंत्री के सामने उठाया गया और बताया कि 300 बसों में जीपीएस लगाया जा चुका है। सीएम ने बीच का रास्ता निकालते हुए निर्देश दिए कि सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया जाए। इससे चालक-परिचालकों की पूरी लोकेशन विभाग के पास रहेगी।
फील्ड स्टाफ को 25 किमी दूर से आना पड़ रहा हाजिरी लगाने
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के महासचिव कृष्ण लाल गुर्जर और प्रेस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने फील्ड स्टाफ के लिए बायोमीटिक प्रणाली से हाजिरी लगाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय स्टाफ के लिए तो ठीक है, लेकिन फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को जबरदस्ती कार्यालयों पर हाजिरी लगाने के लिए मजबूर करना उचित नहीं है। कर्मचारी 25 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद कार्यालय पहुंचता है और वापस फील्ड में जाता है तो सरकार का काम केवल तीन घंटे ही हो पाता है। इसके विरोध में 20 नवंबर को सभी परिमंडल अभियंता कार्यालयों पर धरने दिए जाएंगेwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age