जींद : एचटेट लेवल तीन का पेपर लीक करने के मामले में एसआइटी ने मंगलवार को दो और युवकों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान सोनीपत में कोचिंग सेंटर चला रहे बंदेपुर निवासी डॉ. राजेश खासा व गोहाना के तहसीलदार जयबीर मलिक के पुत्र जींद के ¨पडारा निवासी संजीव के रूप में हुई है। इस मामले में एसआइटी अभी तक जींद, सोनीपत, झज्जर, चंडीगढ़ व दिल्ली से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 1इससे पहले पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किये गए नरवाना निवासी रघुबीर व अमित तथा उचाना निवासी संदीप को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया था। जबकि रविवार को गिरफ्तार किये गए चंडीगढ़ निवासी मुनित, दिल्ली के चांदपुर निवासी रवि, झज्जर के भिठला निवासी देवेंद्र व सोनीपत के फतेहपुर निवासी विकास को अदालत से दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। सभी आरोपियों की रिमांड अवधि बुधवार को खत्म हो रही है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने दो की गिरफ्तारी की पुष्टिwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment