सरप्लस गेस्ट टीचर्स मामला : मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटताः रामबिलास
कांग्रेस ने बताया था गेस्ट टीचरों को सरप्लस, अब हाईकोर्ट में दिया है एफिडेविट, सरप्लस नहीं है गेस्ट टीचर, मेरी हमदर्दी इनके साथ
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में गेस्ट टीचरों को सरप्लस बताया था। अब चीफ सेक्रेट्री ने हाईकोर्ट में एफिडेविट दिया है कि गेस्ट टीचर सरप्लस नहीं हैं। मैं अपने बयान पर कायम हूं, हमारी सरकार इन्हें प्रमोशन के साथ स्कूलों में रखेंगे। मेरी हमदर्दी इनके साथ है।कांग्रेस ने बताया था गेस्ट टीचरों को सरप्लस, अब हाईकोर्ट में दिया है एफिडेविट, सरप्लस नहीं है गेस्ट टीचर, मेरी हमदर्दी इनके साथ
इन बातों का उल्लेख प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने यहां अग्रसेन स्कूल रेवाडी में पत्रकारवार्ता के दौरान किया। शिक्षामंत्री रेवाड़ी में राज्यस्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। शिक्षामंत्री ने कहा कि जब गेस्ट टीचर कांग्रेस सरकार में हुड्डा के आवास पर आमरण अनशन पर बैठे थे, तब वहां जाकर चेतावनी दी थी कि 24 घंटे में इनका अनशन समाप्त कराया जाए वरना एक शिक्षक के नाते वह भी अनशन पर बैठेंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment