HTET admit card

एचटेट एडमिट कार्ड पर सत्यापित फोटो लगाना होगा
जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-15 के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचटीईटी.एनआइसी.आइएन. पर उपलब्ध हैं। सभी पात्र परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड इस वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण के समय अपलोड किए गए
फोटो को एडमिट कार्ड के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर परीक्षार्थी परीक्षा के समय अपने साथ लेकर अवश्य आएंगे। परीक्षा केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र व सत्यापित फोटोयुक्त एडमिट कार्ड लाना अति-आवश्यक है अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि नेत्रहीन व अशक्त परीक्षार्थी जो अपने हाथों से लिखने में असमर्थ हैं, वे इस आशय का मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं अपना लेखक लेकर केन्द्र पर आएंगे। जो परीक्षार्थी अपने स्तर पर लेखक का प्रबंध नहीं कर सकता, वह लेखक की मांग करने के लिए परीक्षा की तिथि से दो दिन पहले संबंधित परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से सम्पर्क करेंगे। ऐसे नेत्रहीन व अशक्त परीक्षार्थी जो लेखक नहीं चाहते हैं, परन्तु नियमानुसार अतिरिक्त समय चाहते हैं, वे भी परीक्षा के समय उक्त अनुसार अपने मेडिकल प्रमाण-पत्र साथ लाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर इस संबंध में कोई प्रार्थना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि लेखक की अनुमति प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी व लेखक संयुक्त रूप में घोषणा फार्म संख्या एसपीएल-1, केवल अतिरिक्त समय की अनुमति वाले परीक्षार्थी फार्म संख्या एसपीएल-2 केंद्र अधीक्षक से प्राप्त करके पूर्ण रूप से भरकर केन्द्र अधीक्षक को सौंपेंगे। नेत्रहीनता व अशक्ता के ²ष्टिगत लेखक अतिरिक्त समय की मांग वाले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के परीक्षार्थी अपने साथ वांछित चिकित्सा प्रलेख व लेखक परीक्षा केन्द्र पर अवश्य लेकर जाएं, क्योंकि केन्द्र अधीक्षक/संस्था के मुखिया द्वारा अपने स्तर पर उन्हें कोई लेखक उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.