HTET secruity

एचटेट परीक्षा : प्रश्न-पत्रों को सशस्त्र पुलिस का संरक्षण
जागरण संवाददाता, हिसार :हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को शांतिपूर्ण एवं बिना किसी बाधा आयोजित करवाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इसलिए अभी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा में खजाना कार्यालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र पहुंचाए
जाएंगे। इसी प्रकार परीक्षा खत्म होने पर ओएमआर शीट सशस्त्र पुलिस के संरक्षण में खजाना कार्यालय तक पहुंचाई जाएंगी।
हाल ही में पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राव हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षक को 14 व 15 नवंबर को होने वाली एचटेट की परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा इसलिए कि गृह क्षेत्र में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके कारण भीड़ अधिक होने की संभावना है। इससे परीक्षा के संचालन में बाधा पैदा हो सकती है। उसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्णय लिया है।
14 व 15 नवंबर को होगी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 14 नवंबर को पीजीटी लेवल तीन की परीक्षा दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे, प्राइमरी टीचर लेवल एक की परीक्षा 15 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे व टीजीटी लेवल दो की परीक्षा दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित होगी।
राव के अनुसार सभी पुलिस अधीक्षक अपने अधीन पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना प्रभारी को परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करने के लिए भेजेंगे। इस दौरान वहां किसी प्रकार की समस्या नजर आए तो उस बारे में संबंधित विभाग को जानकारी दी जाएगी, ताकि परीक्षा के दिन दिक्कत न हो। अगर केंद्रों की खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं या फिर बाउंड्री वाल टूटी है तो उसे ठीक करवाया जाएगा।
असमाजिक तत्वों की होगी गिरफ्तारी
इस बार परीक्षा केंद्रों के अंदर-बाहर किसी प्रकार की समस्या पैदा करने वाले असमाजिक तत्वों को पुलिस खदेड़ने की बजाय गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा केंद्रों के आसपास धारा 144 भी लागू रहेगी। पुलिस का उद्देश्य हर हाल में परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाना है।
पीसीआर-राइडर की रहेगी गश्त
परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की गश्त रहेगी। इस दौरान पुलिस कर्मी पीसीआर व राइडर पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.