चंडीगढ़| हरियाणाअध्यापक पात्रता परीक्षा HTET पहली बार ऑनलाइन भी ली जाएगी। 14 15 नवंबर को आयोजित परीक्षा को लेकर 625 केंद्र बनाए गए। इसमें 568 पेन आधारित और 57 कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र बनाए गए। सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की
। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में नकल हो। एचटेट में 4.60 परीक्षार्थी हैं।
इनमें से जेबीटी के 1.44 लाख, टीजीटी के 1.81 लाख और पीजीटी के 1.37 लाख हैं। अभी तक ब्लैक लिस्टेड भिवानी, झज्जर, रोहतक, जींद, मेवात, पलवल, सिरसा और महेंद्रगढ़ में भी सेंटर बनेंगे।
14,15 नवंबर को होनी है परीक्षा
सीएम ने तैयारियों का जायजा लियाwww.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)14,15 नवंबर को होनी है परीक्षा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment