htet

महत्वपूर्ण प्रेस-नोट
भिवानी, 14 नवम्बर : परीक्षा प्रश्र पत्र लीक होने की सूचना के आधार पर आज 14 नवम्बर, 2015, शनिवार को दोपहर बाद आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2015 (एचटेट) लेवल-3 (पीजीटी) पेपर प्रदेशभर में रद्द करने की सूचना देते हुए बोर्ड के सचिव श्री पंकज आई.ए.एस. ने आज यहाँ एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि इस निर्णय का 15 नवम्बर, रविवार को आयोजित होने वाली लेवल-1 तथा लेवल-2 की परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा ये परीक्षायें पूर्व निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित की जायेंगी।
बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि जींद जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई कि एक बाहरी व्यक्ति से परीक्षा संचालित होने के दौरान प्रश्र पत्र संबंधी दस्तावेज बरामद किया गया है। सचिव ने बताया कि प्राप्त सूचना की जांच बोर्ड मुख्यालय में करवाई गई जिससे प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि लेवल-3 परीक्षा प्रश्र पत्र निर्धारित समय से पूर्व अनाधिकृत रूप से किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध था।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की पवित्रता तथा शुचिता को सर्वोपरि रखते हुए आज 14 नवम्बर की लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा को प्रदेशभर में रद्द कर दिया गया है तथा इस बारे अगली तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी। उन्होंने पुन: स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 नवम्बर को लेवल-1 व लेवल-2 की परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होंगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.