हरिभूमि ब्यूरो. चंडीगढल्ल वित्तमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग ने उठाया कदम प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे
प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक के ट्रामा केयर सेंटर तथा माता एवं शिशु अस्पताल के लिए 1319 पद सृजित किए हैं। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया आरंभ होगी।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग ने प्रथम चरण में ट्रामा केयर सेंटर के लिए 690 पदों तथा माता एवं शिशु अस्पताल के लिए 629 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। ट्रामा केयर सेंटर के लिए सीनियर प्रोफेसर के 5 पद, टीचर्स के 36 पद, सीनियर रेजिडेंट, डेमोंस्ट्रेटर्स के 63 पद, जूनियर रेजिडेंट, हाउस सर्जन के 46 पद, जनरल डयूटी मेडिकल आफिसर के 8 पद, नसिर्ंग स्टाफ (स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर, असिस्टेंट/डिप्टी नर्सिंग सुपरींटेंडेंट) के 174 पद, पैरामैडिक्स व सचिवालय स्टाफ के 148 पद तथा चतुर्थ र्शेणी कर्मचारियों (आउटसोर्स बेसिस) के 210 पद सृजित किए गए है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment