23 दिसंबर को निकलेगा ड्रॉ- कहां आरक्षित होंगे प्रधान पद
यहां होने हैं चुनाव : फतेहाबाद,बहादुरगढ़, टोहाना, हांसी, जींद, नरवाना, थानेसर, नारनौल, पलवल, सिरसा, चरखीदादरी, होडल, गोहाना, भिवानी और कैथल (सभी नगर परिषद) के अलावा सोहना, नांगल चौधरी, राजौंद, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, सफीदों, झज्जर, घरौंडा, असंध, शाहबाद, लाडवा, पिहोवा, चीका, नूह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, समालखा, बावल, महम, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, गनौर, महेंद्रगढ़, तरावड़ी, निसिंग और उचाना नगर पालिकाएं शामिल हैं।
पंचायत चुनाव की शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्थानीय निकायों पर लागू करेगी सरकार
अभी इंतजार
भास्कर न्यूज | फतेहाबाद/ पानीपत
प्रदेशकी 44 नगर परिषदों नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सरकार पंचायत चुनाव की शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी। इससे साफ है कि पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ ही होंगे। प्रदेश में भिवानी, कैथल समेत कई नगर परिषद पालिकाओं का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। इससे पहले जींद, फतेहाबाद, सिरसा, गोहाना समेत कई नगर परिषदों का कार्यकाल मई-जून में खत्म हो चुका है। इनमें एसडीएम को प्रशासक लगाया गया है।
सरकार सुप्रीम कोर्ट में कह चुकी है कि पंचायत चुनाव के लिए शिक्षा, कर्ज-बिजली बिल चुकाने और शौचालय संबंधी शर्तों पर जो फैसला आएगा, उसे स्थानीय निकायों में भी लागू किया जाएगा। अभी स्थानीय निकाय में पार्षद बनने के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। यही वजह है कि सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव पंचायत चुनाव से पहले नहीं कराएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं और सरकार के अधिसूचना जारी करने का ही इंतजार है।
44 नगर परिषदों नगरपालिकाओं के प्रधान पद की सीट के लिए आरक्षण तय करने को 23 दिसंबर को शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय में बैठक होगी। निदेशक की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पंचकूला, फरीदाबाद और यमुनानगर के डीसी नगर निगमों के अधिकारियों को छोड़कर शेष 18 जिलों के डीसी, स्थानीय निकायों के प्रशासक, ईओ और सचिव भाग लेंगे। प्रधान पद की सीट महिला या अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करने का निर्णय ड्रॉ सिस्टम से होगा।44 नगर परिषद-पालिकाओं का कार्यकाल हो चुका है खत्मwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
यहां होने हैं चुनाव : फतेहाबाद,बहादुरगढ़, टोहाना, हांसी, जींद, नरवाना, थानेसर, नारनौल, पलवल, सिरसा, चरखीदादरी, होडल, गोहाना, भिवानी और कैथल (सभी नगर परिषद) के अलावा सोहना, नांगल चौधरी, राजौंद, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, सफीदों, झज्जर, घरौंडा, असंध, शाहबाद, लाडवा, पिहोवा, चीका, नूह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, समालखा, बावल, महम, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, गनौर, महेंद्रगढ़, तरावड़ी, निसिंग और उचाना नगर पालिकाएं शामिल हैं।
पंचायत चुनाव की शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्थानीय निकायों पर लागू करेगी सरकार
अभी इंतजार
भास्कर न्यूज | फतेहाबाद/ पानीपत
प्रदेशकी 44 नगर परिषदों नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सरकार पंचायत चुनाव की शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी। इससे साफ है कि पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ ही होंगे। प्रदेश में भिवानी, कैथल समेत कई नगर परिषद पालिकाओं का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। इससे पहले जींद, फतेहाबाद, सिरसा, गोहाना समेत कई नगर परिषदों का कार्यकाल मई-जून में खत्म हो चुका है। इनमें एसडीएम को प्रशासक लगाया गया है।
सरकार सुप्रीम कोर्ट में कह चुकी है कि पंचायत चुनाव के लिए शिक्षा, कर्ज-बिजली बिल चुकाने और शौचालय संबंधी शर्तों पर जो फैसला आएगा, उसे स्थानीय निकायों में भी लागू किया जाएगा। अभी स्थानीय निकाय में पार्षद बनने के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। यही वजह है कि सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव पंचायत चुनाव से पहले नहीं कराएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं और सरकार के अधिसूचना जारी करने का ही इंतजार है।
44 नगर परिषदों नगरपालिकाओं के प्रधान पद की सीट के लिए आरक्षण तय करने को 23 दिसंबर को शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय में बैठक होगी। निदेशक की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पंचकूला, फरीदाबाद और यमुनानगर के डीसी नगर निगमों के अधिकारियों को छोड़कर शेष 18 जिलों के डीसी, स्थानीय निकायों के प्रशासक, ईओ और सचिव भाग लेंगे। प्रधान पद की सीट महिला या अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करने का निर्णय ड्रॉ सिस्टम से होगा।44 नगर परिषद-पालिकाओं का कार्यकाल हो चुका है खत्मwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment