HTET result

HTET Result on




18को घोषित हो सकता है एचटेट के लेवल 1 व 2 का परिणाम
जागरण संवाददाता, भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट लेवल 1 व 2 का परिणाम घोषित करने के
लिए

संभावित तिथि तय कर दी है। संभावना है कि 18 दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिया
जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थितियों में इस तिथि में बदलाव संभव है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों एचटेट
लेवल 1 व 2 के परीक्षा परिणाम को तैयार करने में जुटा हुआ है। परिणाम घोषित करने की अधिकांश
प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अधिकारियों ने इसकी घोषणा के लिए संभावित तिथि अनुमति के
लिए प्रदेश सरकार को भेज दी है। प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम भी 14 दिसंबर को आने
की संभावना है। ऐसे में दोनों ही महत्वपूर्णपरिणामों पर प्रदेश के लाखों छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों की पैनी नजर टिकी हुई
है। इस बारे में बोर्ड के एक उच्चाधिकारी ने दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की
संभावना की पुष्टि की है। बॉक्स इतने परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
लेवल-1 की परीक्षा में 141494 परीक्षार्थी (480 केंद्रों में से पारम्परिक पेन-ओएमआर माध्यम
से 444 एवं कम्प्यूटर आधारित टेस्ट माध्यम से 36),लेवल-2 की परीक्षा में 181660 परीक्षार्थी
(608 केंद्रों में से पारम्परिक पेन-ओएमआर माध्यम से 557 एवं कम्प्यूटर आधारित टेस्ट माध्यम से 51)
इसमें सम्मलित हुए। बॉक्स
दोनों परीक्षाओं में पकड़े गए थे 19 नकलची
भिवानी-01
हिसार-01
झज्जर-03
जींद-08
महेंद्रगढ़-01
पंचकूला-02
रेवाड़ी-01
रोहतक-01
मेवात-01
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.