Edesat in schools

स्कूलों में खराब पड़े एजुसेट, विभाग को देनी होगी रिपोर्ट
रोहतक | जिलेके किन-किन स्कूलों में एजुसेट हैं, कहां चालू अवस्था में हैं और कहां खराब पड़े हैं? खराब पड़े हैं तो किस वजह
से पड़े हैं कितने समय से खराब हैं? इन बातों की जानकारी शिक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों के शिक्षा मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। तीन दिनों के भीतर यह जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। काफी समय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निदेशक के समक्ष एजुसेट के खराब पड़े होने की शिकायतें पहुंच रही थीं। इसके बाद ही विभाग के डायरेक्टर द्वारा यह जानकारी प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी गई है। हाल ही में इस मामले को सरकार के मुख्य सचिव ने संज्ञान में लिया था कि स्कूलों में एजुसेट काफी समय से खराब पड़े हैं। निदेशालय ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए यह पूछा है कि सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में एजुसेट की क्या स्थिति है। अब निदेशालय के इस कदम से संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही स्कूलों में फिर से एजुसेट ठीक हो सकेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों में एजुसेट की स्थिति को लेकर रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाने के आदेश मिले हैं।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.