10 year teachers data online

शिक्षकों के पिछले दस वर्ष का लेखाजोखा होगा ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपने कॅरियर से जुड़ी प्रत्येक चीज शिक्षा विभाग के सामने साफ करनी होगी। विभाग शिक्षकों के पिछले 10 वर्ष का रिकार्ड ऑनलाइन करेगा। शिक्षा निदेशालय की तरफ से विभाग को इस बारे में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। इसके अलावा शिक्षकों को कई अन्य जानकारियां भी देनी होगी।
Also see How to fill up employee MIS data
प्रदेश सरकार सरकारी विभागों के कामकाज में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने पर जोर दे रही है। वहीं कागजी बोझ को कम करते हुए सभी चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने शिक्षा निदेशालय को भी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के पिछले दस वर्ष का रिकार्ड ऑनलाइन करने का आदेश दिया है। सरकार का आदेश आते ही शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित कर दिया है।

शिक्षक पिछले दस सालों में किन-किन कक्षाओं में नियुक्त रहा। इसके अलावा वह किन किन स्कूलों में नियुक्त रहे। दस साल में शिक्षक को किसी तरह से चार्जशीट तो नहीं किया गया। शिक्षकों को एक फार्म पर लिखकर यह जानकारी जमा करानी होगी। जिसके बाद शिक्षा विभाग पूरे रिकार्ड को ऑनलाइन कर देगा। शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षकों के संबंधित किसी तरह की योजना बनाने में भी यह रिपोर्ट सहायक होगी। इससे पहले शिक्षकों की रिपोर्ट हर वर्ष भेजी जाती थी, लेकिन अब पूरा रिकार्ड ऑनलाइन होगा।
शिक्षकों के पूरे दस वर्ष का रिकार्ड ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बारे में सभी शिक्षकों को सूचित कर दिया गया है। निदेशालय को तीन दिन के भीतर इस बारे में रिपोर्ट भी सौंपनी है।
- रामकुमार फलसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.