तुगलकी फरमान सहन नहीं करेंगे अध्यापक : महताब
जींद संवाददाता , हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला केंद्र की बैठक स्थानीय अक्षर भवन स्थित यूनियन कार्यालय में हुई बैठक का संचालन सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने किया जबकि अध्यक्षता जिला प्रधान चांदबहादुर की रही ।अध्यापक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री आए दिन शिक्षा पर कोई न कोई ब्यान देते रहते हैं। इन ब्यानों की समीक्षा के उपरांत पाया गया कि सरकार की निकट भविष्य में शिक्षकों की कोई भर्ती हो पाएगी ऐसा नहीं लगता। उन्होंने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के कार्य ग्रहण को कोई नया बहाना करके लटकाया जा रहा है।
Monthly test date and syllabus 1st to 8th
पदोन्नतियों में भी जान-बूझकर अनावश्यक देरी की जा रही है। अध्यापकों को पिछले डेढ़ महीने से गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर विद्यालयों से बाहर रखा जा रहा है।न्यायालय के आदेशों के बाद भी दो हजार में लगे अध्यापकों के लिए पोलशी नहीं बनाई जा रही ।
उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के कारण विद्यालयों से बाहर रहे हैं। इसके बाद 24 जनवरी तक अधिकतर अध्यापक पंचायत चुनाव डयूटियों में व्यस्त कर दिए गए जनवरी माह में एक दिन भी कक्षाएं नहीं लग पाएंगी। शिक्षा विभाग भी मंत्री के निर्देशों पर शिक्षकों को प्रताड़ित व बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कभी परीक्षा परिणामों की समीक्षा के नाम पर विद्यालय मुखियाओं को चार्जशीट कर रहे हैं तो कभी मौलिक मुख्याध्यापकों को मास्टर के बारबर वर्कलोड के फरमान जारी कर रहा है तो फिर मुखिया किस नाम के रह गए। जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने बताया कि एमआइएस पोर्टल में जो जानकारियां मांगी गई हैं वे सभी जानकारियां विभाग के पास पहले से ही उपलब्ध हैं फिर भी जान बुझकर अध्यापकों को परेशान किया जा रहा है ।बायोमैट्रिक हाजिरी का प्रयोग शुरू होने से पहले ही दम तोड़ रहा है क्योंकि बिना मूलभूत सुविधाएँ स्कूलों में उपलब्ध करवाए कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती वैसे भी ये मशीनें स्कूल मुखिया की योग्यता पर एक सवाल खड़ा कर रही थी । हर रोज अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के कार्य ऑनलाइन करवाने के लिए बिना किसी नैट या पैसे की सुविधा के फरमान जारी किए जा रहे है । छुट्टी वाले दिन भी अध्यापकों व मुखियाओं को स्कूलों में बुलाया जा रहा है । अध्यापक कक्षाओं में जाना चाहता है लेकिन उसे मजबूरीवश दूसरे गैर शैक्षिक कार्यो में उलझना पड़ रहा है । सरकार की इन तुगलकी कदमों के खिलाफ शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इसे सहन नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि संघ जल्द ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी आंदोनल की घोषणा की जाएगी।
राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के 7223 प्राध्यापकों को लगभग पांच महीने से रुके हुए वेतन को जारी करवाने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व विभाग के सभी उच्च अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक प्लान से बजट जारी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने संगठन के साथ बातचीत में अधिकारियों को इन सभी प्राध्यापकों को दो महीने पहले रमसा से हटा कर प्लान स्कीम के तहत वेतन जारी करने के आदेश दिए थे। लेकिन वित्त विभाग के अधिकारियों ने संवेदनहीन रवैया अपनाते हुए वेतन जारी नहीं किया।
जिला प्रैस सचिव भूप सिंह वर्मा ने कहा कि 8 से 20 फरवरी तक वेतन आयोग द्वारा कम बढ़ोतरी के विरोध में दिल्ली जंतर मंतर पर सर्व कर्मचारी संघ के साथ पड़ाव डाला जाएगा । 7 फरवरी को सभी विधायकों को सरकार की वादाखिलाफी , कर्मचारी विरोधी व निजीकरण की नीतियों के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा । जिले के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों से कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की जाती है ।
इस अवसर पर कलीराम , संजीव सिंगला , रोहताश आसन , सतीश लाठर , सतबीर शर्मा , अमरजीत , सत्येन्द्र गौतम , होशियार सिंह , महिपाल सैन , समशेर सिंह , रोहताश सरोहा व अंजना आदि मौजूद थे ।।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment