एक समान पाठ्यक्रम के लिए कोर्ट में देंगे याचिका


एक समान पाठ्यक्रम के लिए कोर्ट में देंगे याचिका
सीबीएसई,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अन्य बोर्डों से संबंधित सभी स्कूलों में एक समान ड्रैस कोड एनसीईआरटी का पाठयक्रम लागू करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन हाईकोर्ट में शीघ्र ही जनहित याचिका दायर करेगा। यह निर्णय रविवार को यहां संगठन के कार्यालय में संगठन सचिव कैप्टन सुरेश परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। इनमें निजी अस्पताल संचालकों द्वारा वसूल किए जाने शुल्क का डिस्पले बोर्ड लगाने, अस्पताल में चलने वाली दवाइयों की दुकान बंद करना, संगठन द्वारा स्लम बस्तियों में चलाए जा रहे स्कूलों में अस्थाई शैड की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रधान बृजपाल परमार ने कहा कि सीबीएसई, शिक्षा बोर्ड अन्य बोर्डों से संबंधित स्कूलों में एक समान ड्रेस कोड नहीं है। सभी स्कूलों में अलग-अलग ड्रेस लागू की हुई हैं। इसलिए मजबूरीवश अभिभावकों को अपने बच्चों को महंगी ड्रैस, स्टेशनरी किताबें खरीदनी पड़ रही हैं। इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश रंगा ने कहा कि निजी अस्पताल संचालकों द्वारा मरीजों से बीमारियों के विभिन्न टेस्ट, ओपीडी दवाइयों के नाम पर मनमर्जी फीस वसूली जा रही है जो अनुचित है। किसी भी निजी अस्पताल में इन शुल्कों का विवरण दिखाता हुआ डिस्पले बोर्ड नहीं लगाया हुआ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.