अब स्कूलों में मनाया जाएगा बेटियों का जन्म दिवस
रोहित गेरा, सिरसा
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब बेटियों का जन्म दिवस मनाया जाएगा। साथ ही शिक्षक हर माह के तृतीय मंगलवार को छात्राओं के बर्थडे पर हैप्पी बर्थडे टू यू बोलते नजर आएंगे। पहली बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में छात्राओं के जन्मदिन का आगाज 19 जनवरी से होगा। साथ ही तत्पश्चात फरवरी की 16 को भी स्कूलों में छात्राओं का बर्थ-डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इतना ही नहीं जन्म दिन पर देश की भावीबेटियों को मिड डे मील व्यंजन के तहत मिठाई एवं नमकीन का भी स्वाद चखने को मिलेगा। सरकार एवं शिक्षा निदेशालय द्वारा हर माह के तृतीय मंगलवार को छात्राओं का बर्थ-डे मनाने संबंधि आदेश तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे है। पत्र के मिलते ही डीईओ ने इसकी जानकारी बीईओ के जरिये शिक्षकों तक पहुचाने के लिए निर्देश जारी किए है। वहीं स्कूल मुखियाओं ने भी पहली बार 19 जनवरी से होने वाले जन्म दिवस के लिए ऐसी बेटियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। बता दें कि सरकार के इस कदम से कहीं ने कहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही बेटियों में हीन भावना समाप्त होगी और अभिभावक उन्हे अत्याधिक पढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगे।
बर्थ-डे गर्ल के अभिभावकों को होगा बुलाना
पत्र के अनुसार तीसरे मंगलवार को बर्थ-डे गर्ल के अभिभावकों को भी शिक्षकों को स्कूल में बुलाना होगा। साथ ही उन्हे भी बर्थ-डे की तैयारियों के लिए हाथ बंटाने होंगे। इस पहल से अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए घर की दहलीज लाघने से भी नहीं रोकेंगे।
शिक्षकों को आदेश किए जारी : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश का कहना है कि मुख्यालय से आई हुई डाक मिल चुकी है। उक्त निर्देशों को स्कूल मुखियाओं को अवगत करवा दिया गया है। साथ ही उन्हे ऐसे बेटियों की सूची बनाने के लिए भी आदेश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment