GJU results
गुजवि ने जारी किया परीक्षा परिणामकुवि ने घोषित किए कई कक्षाओं के परीक्षा परिणाम1कुरुक्षेत्र : कुवि की परीक्षा शाखा ने सोमवार को कई कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित बीएससी द्वितीय , एमटेक व बायोटेक द्वितीय एवं चतुर्थ, एमसीए चतुर्थ, सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइनिंग आठवां सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मई 2015 में आयोजित बीएएससी फैशन डिजाइनिंग चतुर्थ सेमेस्टर, बीएएससी फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग द्वितीय सेमेस्टर तथा बीएचएमसीटी (फ्रैश एंड रिअपीयर) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम कुवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 14
जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुरेश शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2015 में आयोजित एमएससी (फिजिक्स) चतुर्थ सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2013, एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2013, एमसीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2013, एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2013, मई 2015 में आयोजित एमबीए (फाईनेंस) द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012 व 2013, एमबीए (आइबी) द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012 व 2013, एमबीए (मार्केटिंग) द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012 व 2013, एमएससी (मास कम्युनिकेशन) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2011 व 2012, एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, एमटैक (प्रिंटिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमटेक (प्रिंटिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2011 व 2012, एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment