PRT to TGT promotion cases invited in Haryana education department




JBt, C&V promotion cased for the post of TGT 



PRT to TGT promotion
JBT TGT PROMOTION letter





Haryana JBT/HT , C&V Promotion Cases 2016 are invited by education department Haryana to the post of TGT Science, Home Science ­Urdu Teacher.JBT to TGT promotion case also finalised in August 2015(see link below) Education Department Haryana is going to promote JBT / PRT, C&V Teachers .Cases are invited from all District Elementary Education Officers on the order of DSE Haryana.
जेबीटी व सीएंडवी अध्यापक होंगे पदोन्नत

प्रवीण शर्मा, फतेहाबाद:
शिक्षा विभाग जल्द ही जेबीटी व सी एंड बी अध्यापकों को पदोन्नत करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जेबीटी व सी एंड वी की सूची मांगी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की यह सूची अगले महीने 15 फरवरी तक विभाग के पास भेजनी होगी । इसके लिए विभाग ने सभी प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आदेश जारी कर दिये है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये पत्र में आदेश देते हुए बताया है कि जल्द ही जेबीटी व सी एंड बी को विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत अध्यापक के पद पर पदोन्नत करने जा रही है। पदोन्नत होने के लिए विभाग ने उन शिक्षकों की सूची मांगी है जो 2012 वर्ष से पहले नियुक्त हुए है। पदोन्नत होने के लिए अध्यापक पर कोई कोर्ट केस या अन्य कोई कार्रवाई लंबित न हो। अध्यापकों की सूची विभाग को 15 जनवरी तक भेजनी है।

पदोन्नत होने के लिए यह अनिवार्य
साईस के पद पर पदोन्नत होने के लिए जनरल व एसी वर्ग का अध्यापक वर्ष 2012 से पहले विभाग में नियुक्त हुआ हो। गृह विज्ञान में पदोन्नत होने के लिए जनरल वर्ष 1997 से पहले, एसी वर्ग के वर्ष 2001 से पहले नियुक्त हुए हो। संगीत अध्यापक पर पदोन्नत होने वाले शिक्षक जनरल व एसी वर्ष 1997 पहले नियुक्त होना जरूरी है। उर्दू विषय पर पद पदोन्नत होने के लिए शिक्षक वर्ष 1999 में नियुक्त होना जरूरी है। दिये गये इन नियमों के अनुसार ही सी एंड बी व जेबीटी शिक्षक को पदोन्नत किया जा सकता है अन्य किसी को नहीं। पदोन्नत होने वाला शिक्षक किस इलाके में कार्य कर रहा है। उस पर के खिलाफ कोई शिकायत नही है। उसका प्रमाण पत्र देना होगा। वही जाति प्रमाण देना जरूरी है। विभाग
संबंधित आइडी दिये गये वर्ष के अनुसार एसीआर की संबधित फाइल जमा करवानी होगी। विभाग के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजने के आदेश दिये है।

विभाग की तरफ से गृह विज्ञान, साईस, संगीत अध्यापक पर पदोन्नत होने के लिए सूची मांगी है। विभाग के भेजे गये पत्र के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी गई है। यह सूची अगले महीने की 15 फरवरी तक विभाग को भेजनी है।
डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।





JBT to SS promotion list August 2015


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.