क्लर्क परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : उच्च न्यायालय क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए जिला पुलिस ने चार पुलिस उपाधीक्षकों की देखरेख में 98 महिलाओं सहित 560 पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं। यातायात सुचारु रूप से चलाने के लिए हर चौक पर अलग से यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उपायुक्त कुरुक्षेत्र के निर्देशानुसार पांच हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस कर्मचारियों के साथ ही एनसीसी कैडेट लगाए गए हैं।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार को उच्च न्यायालय के क्लर्को भर्ती की लिखित परीक्षा होने हैं। पुलिस अधीक्षक सिमरदीप ¨सह के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र और शाहाबाद में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों पर 98 महिला पुलिस कर्मचारियों सहित 417 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। इसके अलावा यातायात को सुचारु रूप से चालने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी परीक्षार्थी समय
पर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पंहुच सके। यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए शहर कुरुक्षेत्र व शाहाबाद में चौकों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। परीक्षा को देखते हुए पुलिस ने नाके लगाए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दो प्लटून अलग से तैयार की गई है।सभी परीक्षा केंद्रों के नजदीक पाíकंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि वाहनों से भीड़ होने के कारण वाहनों की आवाजाही में बंाधा न हो। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस उपाधीक्षक पिहोवा चंद्रपाल, पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद गुरमेल ¨सह, पुलिस उपाधीक्षक रमेश गुलिया, पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार, थाना शाहाबाद, थाना शहर, थाना केयूके व थाना सदर प्रभारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। परीक्षा के दौरान कुरुक्षेत्र व शाहाबाद में सभी फोटोस्टेट करने वाली दुकानें भी बंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने आमजन से अपील की है कि क्लर्क की परीक्षा लिए पुलिस को सहयोग दे। सभी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खड़ा करें। सड़क पर या किसी ऐसे स्थान पर न खड़ा करें, जहां से आम रास्ता आने जाने वालों के लिए हो। पुलिस द्वारा फेस बुक पर आमजन की सुविधा के नक्शा भी अपलोड किया है। हेल्प डेस्क गीता द्वार पिपली, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, थर्ड गेट कुरक्षेत्र पर बनाए गए है, ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को सही जानकारी मिल सके।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment