Panchayat election Fake degree/ certificate

पंचायत चुनाव खत्म होते ही 83 प्रतिनिधियों की मिली फर्जी डिग्री की शिकायत

पानीपत हरियाणा पंचायत चुनाव खत्म होते ही 83 पंचायत व जिला परिषद के प्रतिनिधियों के खिलाफ फर्जी डिग्री की शिकायत की गई है। शिकायत मिलते ही इनके दस्तावेजों की जांच भी शुरू हो गई है। शिकायत में सबसे अधिक नाम मेवात जिले के हैं।
Also see Harayana बोर्ड द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गयी वैलिड बोर्ड की लिस्ट यहाँ देखे

राजस्थान में भी मिले थे प्रतिनिधियों के फर्जी सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता लागू की है। इस आधार पर अब सिर्फ पढ़े लिखे लोग ही जन प्रतिनिधि बने हैं। इसी तरह राजस्थान सरकार ने भी कुछ वर्ष पहले यह नियम पंचायत चुनाव में लागू किया था। इसके बाद जब वहां चुनाव हुए तो बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए थे। जिनके आधार पर जन प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था। अब हरियाणा में पंचायत चुनाव के आखिरी नतीजे 29 जनवरी को घोषित हुए हैं। इसके बाद से यह पहली शिकायत यह जो प्रमाण पत्रों को लेकर की गई है।
ये है जिले वार शिकायत की सूची।
मेवात में 9, रेवाड़ी में 4, रोहतक में 3, सिरसा में 5, यमुनानगर में 6, पानीपत में 4, सोनीपत में 3, हिसार में 5, झज्जर में 2, फरीदाबाद में 2, गुड़गांव में 3 शिकायतें 
Also see Fake university lists in India
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.