सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने की तैयारी कर रही सरकार
हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने की तैयारी में है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इसके लिए योजना
बनाई जा रही है। हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने की तैयारी में है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इसके लिए योजना
सरकार का दावा है कि निजी स्कूल केवल सरकारी स्कूलों का पैसे संसाधनों से सहयोग करेंगे, बल्कि नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने में मदद करेंगे।
इधर, इस निर्णय पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है। सरकारी स्कूलों को संघ के हाथों में देकर संघ की शिक्षा दी जाएगी। कुछ एनजीओ निजी स्कूल संचालक लंबे समय से कोशिश करते रहे हैं कि सरकारी स्कूलों को उन्हें दिया जाए। इसके पीछे वजह यह है कि सरकारी स्कूलों के पास अच्छी खासी जमीन है, यदि निजी स्कूल इन्हें गोद लेते हैं तो संचालकों को अपने स्कूल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में भी यह प्रस्ताव आते रहे, लेकिन इसका सख्ती से विरोध किया था। इधर, दो जमा चार मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सतबीर हुड्डा ने कहा कि प्राइवेट की तरह अब सरकारी स्कूल भी गरीब बच्चों की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।
सरकार के तर्क :
---------------------
स्कूलों को गोद लेने के फैसले का अध्यापक करेंगे विरोध
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने के फैसले का विरोध करेगा ।
जिला प्रधान चांदबहादुर व जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल व प्रैस सचिव भूप सिंह वर्मा ने संयुक्त रुप से जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की व चेतावनी दी है कि एक भी स्कूल को गोद नहीं देने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े ।
सरकार बहाने बनाकर स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की मंशा पाले हुए है । उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। सरकारी स्कूलों को अपने चहेते लोगों के हाथों में देकर गरीबों द्वारा अपने खून पसीने से खड़े किए गए सरकारी स्कूलों के भवनों व जमीनों पर कब्जा करने की साजिश हो रही है । कुछ एनजीओ निजी स्कूल संचालक लंबे समय से कोशिश करते रहे हैं कि सरकारी स्कूलों को उन्हें दिया जाए। इसके पीछे वजह यह है कि सरकारी स्कूलों के पास अच्छी खासी जमीन है, यदि निजी स्कूल इन्हें गोद लेते हैं तो संचालकों को अपने स्कूल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी व करोड़ों की जमीन पर उनका कब्जा हो जाएगा । सरकार के इस कदम से प्राइवेट की तरह अब सरकारी स्कूल भी गरीब बच्चों की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।
राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि कम छात्र संख्या के बहाने भी सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है । आज अध्यापक स्कूल में रहते हुए भी पढ़ाने की जगह खाते खुलवाने , दाखिले ऑनलाइन करवाने , आधार लिंक करवाने व दूसरी अनेक प्रकार की डाक बनाने में लगा रहता है पढ़ाने का अवसर ही नहीं दिया जाता । चुनाव हो या कोई अन्य कार्यक्रम सबसे ज्यादा ड्यूटी अध्यापकों की लगाई जाती है । फिर खराब परीक्षा परिणाम के लिए टीचर्ज को बदनाम करके सरकारी स्कूलों के खिलाफ माहौल खड़ा किया जा रहा है । कम छात्र संख्या का बहाना करके स्कूल बंद करने की साजिश रची जा रही है । अध्यापक संघ इसका कड़ा विरोध करेगा व किसी भी सूरत में स्कूलों को न तो गोद देने दिया जाएगा और न ही बंद होने दिया जाएगा ।
राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारी इन नीतियों के खिलाफ मिलकर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं । विभागों को सुदृढ़ करने की जगह निजीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं । अलग अलग तरीके से सरकारी विभागों को सिकोड़ने व अपनी चहेती कंपनियों को सौंपने की साजिश हो रही है लोगों को धर्म , जाति , गाय व आरक्षण जैसे मुद्दों में उलझाकर ध्यान भटकाया जा रहा है लेकिन अध्यापक संघ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से मिलकर सरकार की नीतियों का मुँहतोड़ जवाब देगा ।
आंदोलन की कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर 10 जनवरी को रोहतक में महिला कन्वैंशन की जाएगी , 16 जनवरी को सातवें वेतन आयोग पर कन्वैंशन होगी । 8 से 20 फरवरी तक वेतन आयोग द्वारा कम बढ़ोतरी के विरोध में दिल्ली जंतर मंतर पर पड़ाव डाला जाएगा । 7 फरवरी को सभी विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा । जिले के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों से कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की जाती है ।
इस अवसर पर कलीराम , संजीव सिंगला , रोहताश आसन , सत्येन्द्र गौतम , होशियार सिंह , महिपाल सैन , समशेर सिंह , रोहताश सरोहा , प्रवीण ढुल , ईश्वर सिंह , मामराज , व अंजना आदि मौजूद थे ।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment