CBSE exam date sheet 10th 12th

CBSE10वीं,12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। सीबीएसई ने शनिवार रात को बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दीं हैं।
एक मार्च से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षा 28 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 22 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत इंफरेमेशन टेक्नॉलॉजी समेत अन्य अतिरिक्त विषयों के पेपर से होगी, जबकि बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से होगी।
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में इस बार दस लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जबकि दसवीं की बोर्ड आधारित व स्कूल आधारित परीक्षाओं के लिए इस बार 14 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।



Date sheet 10th class -दसवीं के लिए 
2 मार्च को विज्ञान,
8 मार्च को हिंदी,
10 मार्च को सामाजिक विज्ञान,
15 मार्च को अंग्रेजी और
19 मार्च को गणित की परीक्षा होगी।

Date sheet 12th class -बारहवीं बोर्ड के लिए 
1 मार्च को अंग्रेजी, 
3 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 
5 मार्च को फिजिक्स, 
8 मार्च को इतिहास, 
9 मार्च को केमिस्ट्री, 
11 मार्च को हिंदी, 
14 मार्च को गणित, 
17 मार्च को एकांउटेंसी, 
18 मार्च को राजनीति विज्ञान, 
21 मार्च को बायोलॉजी, 
31 मार्च को अर्थशास्त्र, 
2 अप्रैल को साईक्लॉजी, 
7 अप्रैल को भूगोल और 
11 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा होगी
http://cbse.nic.in/welcome.htm
Class XII date Sheet 2016
01 eng
03 bst
05 PHY
08 history
09 chem
11 hindi
14 maths
17 acct
21 bio
26 cs ip
28 physical edu
31 eco
02 psychology

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.