Election duty compensatory leave






www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
 ड्यूटी पर आए कर्मचारी भुगतान न होने पर भड़के
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :
पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए बाढड़ा खंड में चुनावी डयूटी पर आए कर्मचारियों को डयूटी भुगतान व उन्हें कार्यभार से मुक्त न करने को लेकर रविवार सायं उन्होंने जमकर रोष जताया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। न तो उन्हें चुनावी डयूटी का नियमानुसार भुगतान किया जा रहा है ओर न ही उन्हें कार्यभार से मुक्त किया जा रहा है। जेडीकेडीईएस स्कूल में बाढ़डा खंड के पंचायत चुनाव का नियंत्रण कार्यालय बनाया गया है। कर्मचारियों ने रविवार सायं चुनाव के बाद डयूटी के नकद भुगतान की मांग की। कर्मचारी नरेश कुमार, राम भगत, विनोद, वजीर सिंह, कृष्ण कुमार, रणबीर, श्रीकृष्ण, बीर सिंह, रविन्द्र इत्यादि ने बताया कि नियंत्रण कार्यालय में कैशियर के पद पर कार्यरत कर्मचारी उन्हें भुगतान करने से मना कर रहा है। इसी प्रकार बार-बार कहने पर भी उन्हें कार्यभार मुक्ति का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारियों ने जमकर रोष जताया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.