हरियाणा पंचायत चुनाव, पहले चरण में 80 फीसदी मतदान

हरियाणा पंचायत चुनाव, पहले चरण में 80 फीसदी मतदान

ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़ पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुए हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में छिटपुट झड़पों और फायरिंग की घटनाओं के बीच 80 फीसदी वोटिंग हुई। हिंसा की बड़ी घटना पलवल में हुई, जहां के रत्तीपुर गांव में हुए पथराव में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि इस बीच प्रदेश भर में करीब 80 फीसदी मतदान हुआ।
सूबे के सभी 21 जिलों के 47 ब्लॉकों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के पद के लिए मतदान के प्रति ग्रामीण वोटरों में भरपूर उत्साह नजर आया। फिर भी वोटरों का यह उत्साह वोटिंग के पिछले रिकार्ड आंकड़े को पार नहीं कर सका। साल 2010 में सर्वाधिक वोटिंग का रिकार्ड 85 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
रविवार को पहले चरण के चुनाव के दौरान पलवल के अलावा मेवात, रोहतक, भिवानी और फतेहाबाद में हिंसक झड़पें और पथराव की घटनाएं हुईं। इन स्थानों पर घटनाओं के कारण मतदान प्रक्रिया भी कुछ देर तक बाधित रही। पंचकूला में सर्वाधिक 90.7, जबकि पलवल में सबसे कम 58.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
पहले चरण में पंच के 26248, सरपंच के 20583 और पंचायत समिति सदस्यों के 1221, जबकि जिला परिषद सदस्यों के 171 पदों के लिए चुनाव हुए। उधर, राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने दावा किया है कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ
पुन्हाना में दो बूथों पर ईवीएम को पहुंचा नुकसान, दोबारा होगी वोटिंग
राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के दौरान रोहतक, पुन्हाना (मेवात), पलवल में हिंसा की खबर है। उधर, पुन्हाना के दो बूथों पर मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई। इसमें बैलेट पेपर और ईवीएम को नुकसान पहुंचा। प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद इन दोनों बूथों पर अब दोबारा नए सिरे से वोटिंग का निर्णय लिया गया है।
पंचकूला में हुआ सर्वाधिक मतदान
हरियाणा के चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त अंतिम रिपोर्ट के बाद ही पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान के सही स्थिति का आकलन होगा। हालांकि ई-डैशबोर्ड के मुताबिक रविवार रात 8:45 बजे तक प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि पंचकूला में 91.7 प्रतिशत, कैथल में 87.4 प्रतिशत, फतेहाबाद में 88.1 प्रतिशत, यमुनानगर में 90.0 प्रतिशत, अंबाला में 85.1 प्रतिशत, रोहतक में 82.4 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 81.3 प्रतिशत, झज्जर में 82.0 प्रतिशत, सिरसा में 86.5 प्रतिशत, मेवात में 79 प्रतिशत, पानीपत में 84.1 प्रतिशत, हिसार में 82.8 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 78.2 प्रतिशत, जींद में 79.9 प्रतिशत, गुड़गांव में 81.9 प्रतिशत, सोनीपत में 74.8 प्रतिशत, फरीदाबाद में 76.8 प्रतिशत, रेवाड़ी में 73.3 प्रतिशत, करनाल में 80.7 प्रतिशत, भिवानी में 67.3 प्रतिशत और पलवल में 64.5 प्रतिशत मतदान हुए हैं।
मतदान का ट्रेंड
10 बजे-14 प्रतिशत
12 बजे-31 प्रतिशत
2 बजे-44 प्रतिशत
4 बजे-60 प्रतिशत
सरपंच के 152 पदों के परिणाम घोषित
पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद सरपंचों और पंचों के मतों की गणना शुरू कर दी गई। शाम सात बजे तक सरपंच के 152 पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए। प्रथम चरण में 15682 पंच, 93 सरपंच और 46 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
पिंजौर के गिरड़ां पंचायत में शत प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा के चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि अब तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पंचकूला में सर्वाधिक 90.7 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के पिंजौर खंड की गिरड़ां पंचायत के बूथ नंबर 32 पर 100 प्रतिशत तथा बूथ नंबर 33 पर 98.42 फीसदी मतदान हुआ।
दूसरे चरण के लिए 47526 नामांकन सही
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण का चुनाव 17 और तीसरे चरण का पंचायत चुनाव 24 जनवरी को होगा। दूसरे चरण के लिए 50 हजार 306 नामांकन मिले थे, जिनमें से 47526 सही पाए गए। दूसरे चरण में 531 पद विभिन्न कारणों से रिक्त रह गए हैं।
तीसरे चरण के लिए 36749 नामांकन मिले:
इसी प्रकार तीसरे चरण के लिए अब तक 36 हजार 749 नामांकन मिले हैं। इनमें से पंचायत समिति के 2222 पुरुष व 1266 महिलाओं सहित कुल 3488 नामांकन शामिल हैं। वहीं सरपंच के 9928 में से 6169 पुरुष और 3759 महिलाओं के अतिरिक्त पंचों के 23333 नामांकन शामिल है ।
Haryana election duty rules, Papers, model polling booth, election procedure, qualification for election, EVM Training video, valid boards for election candidates
.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.