Holidays in Haryana school 27.01.2016 to 31.01.2016



चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए आगामी 

27 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी सरकारी,गैर सरकारी,मान्यता प्राप्त,सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ज्यादा ठंड है और यह कुछ दिन और बने रहने के आसार हैं,ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड के अलावा अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध प्रदेश के स्कूलों में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक अवकाश किया जा रहा है। इस दौरान अगर किसी स्कूल ने इन आदेशों की पालना नहीं की तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के उपायुक्तों को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
**यह न्यूज़ टीवी चैनल पर आधारित है आधिकारित न्यूज़ नही है . अभी छुट्टी को ऑफिसियल लैटर जारी नही हुआ है  )


हरियाणा शिक्षा विभाग ने जताई आपत्ति ।
न्यूज़ चैनेलो पर 27 से 31 जनवरी तक स्कूलो की छुट्टी की खबर दिखाने पर जताई आपत्ति ।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता बोले अभी मुख्यमंत्री के पास जायेगी फाईल।
शिक्षा विभाग ने केवल प्रस्ताव भेज है सीएमओ में।




No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.