HTET PGT paper leak 2016


एचटेट पेपर लीक मामले में नप सचिव सस्पेंड

ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के निर्देश पर नगर परिषद गोहाना के सचिव पवित्र गुलिया को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से नवंबर-2015 में आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की सुचिता भंग करने के मामले में संदिग्ध भूमिका के साथ पवित्र गुलिया लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
कविता जैन ने बताया कि हरियाणा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए संकल्पबद्ध है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जीरो टोलरेंस नीति पर काम करते हुए करते हुए लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे नगर परिषद गोहाना के सचिव पवित्र गुलिया को सस्पेंड किया गया है।
यह है मामला
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट लेवल तीन की पीजीटी परीक्षा का पेपर जींद से लीक हो गया था। बोर्ड ने परीक्षा की सुचिता को बरकरार रखने के लिए इसे रद्द कर दिया था। इस लीक प्रकरण में जींद पुलिस की जांच पड़ताल में सोनीपत से पेपर लीक होना पाया गया और उसमें पूरे गिरोह के तौर पर साठगांठ होने के संकेत मिले।
जींद पुलिस की जांच में आरोपियों ने नगर परिषद गोहाना के सचिव पवित्र गुलिया समेत कई अधिकारी व कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका को उजागर किया गया। इसकी भनक लगते ही नगर पालिका गोहाना सचिव गुलिया मेडिकल लीव पर चले गए। मेडिकल लीव समाप्त होने के बाद उनकी पत्नी द्वारा उपायुक्त सोनीपत से उनके अर्जित अवकाश के लिए आवेदन किया गया, लेकिन इसी दौरान जींद में पवित्र गुलिया के अधिवक्ता द्वारा जींद अदालत में लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी गई।
Click HTET Syllabus for PRT TGT PGT
इस दौरान पुलिस द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने और मेडिकल लीव समाप्त नहीं होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के बाद एसडीएम गोहाना द्वारा उपायुक्त सोनीपत को नगर परिषद गोहाना का कामकाज प्रभावित होने की रिपोर्ट सौंपी गई। उपायुक्त सोनीपत द्वारा पूरी रिपोर्ट शहरी स्थानीय निकाय विभाग को उचित कार्रवाई के लिए भेजी गई।
इसके बाद निगम के आला अधिकारियों द्वारा सोनीपत एवं जींद प्रशासन से चर्चा करके पवित्र गुलिया के गैर जिम्मेदाराना रवैये और ड्यूटी में कोताही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को सौंपी।
पूरे प्रकरण में नगर परिषद सचिव की संदिग्ध भूमिका, पुलिस जांच में उपलब्ध नहीं होना और ड्यूटी पर नहीं लौटने जैसे कारणों पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पवित्र गुलिया को सस्पेंड कर दिया। वहीं गोहाना नगर परिषद का कामकाज सुचारू तौर पर चले, इसके लिए नगर पालिका गन्नौर के सचिव को इसका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.