HTET PGT / Lecturer center

पुराने परीक्षा केंद्रों में नहीं बैठ सकेंगे उम्मीदवार

हरियाणा पात्रता परीक्षा के लेवल-3 की पुन: परीक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी है। 20 फरवरी को होने वाली परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों को घरेलू जिलों में तो टेस्ट देने का मौका मिलेगा पर पुराने सेंटर में नहीं बैठाया जाएगा। प्रदेश
में इस बार भी कुल 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 14 व 15 नवंबर 2015 को आयोजित की थी। 14 नवंबर को पहले ही दिन लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की गई और पहले ही दिन सोनीपत से प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इस कारण बोर्ड प्रशासन को परीक्षा रद करनी पड़ी थी।


प्रश्न पत्र लीक प्रकरण की जांच जहां जींद एसपी कर रहे हैं, वहीं बोर्ड प्रशासन भी अपने स्तर पर कर रहा है। इस बीच बोर्ड प्रशासन ने लेवल-3 की परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित करने की घोषणा कर दी और इस परीक्षा की तैयारियां बोर्ड प्रशासन द्वारा जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं।
बोर्ड ने प्रदेश में इस बार भी परीक्षा केंद्रों की संख्या 470 ही रखी है। इनमें से 413 परीक्षा केंद्र आफ लाइन व 57 परीक्षा केंद्र सीबीटी के लिए बनाए गए हैं। सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के परीक्षा केंद्र हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली में भी बनाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस बार बोर्ड प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को घरेलू जिलों में तो बैठाया पर उन्हें पूर्व में अलाट किए गए परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है, ताकि गड़बड़ी को रोका जा सके।
1 लाख 37 हजार 868 परीक्षार्थियों की होगी पुन: परीक्षा
14 नवंबर को प्रदेश के एक लाख 37 हजार 868 परीक्षार्थी लेवल-3 की परीक्षा में बैठे थे। लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इन परीक्षार्थियों को अब दोबारा से परीक्षा देनी होगी।
जिलेवार परीक्षार्थियों की स्थिति
अंबाला 4683
भिवानी 10225
फरीदाबाद 6223
फतेहाबाद 4128
गुड़गांव 7450
हिसार 11652
झज्जर 5783
जींद 7230
करनाल 5914
कैथल 5421
कुरूक्षेत्र 6802
म.गढ़ 7298
पंचकुला 3414
पानीपत 4840
रेवाड़ी 7827
रोहतक 11893
सिरसा 7551
सोनीपत 8667
यमुनानगर 4312
मेवात 874
पलवल 4145
चंडीगढ़ 120
दिल्ली 1290
मोहाली 120
कुल 137868

HTET Syllabus for PRT TGT PGT Primary teacher master Lecturer

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

HSSC & HTET QUESTION PAPERS

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.