खराब परिणाम आने पर नौ शिक्षक चार्जशीट, चार को नोटिस

खराब परिणाम आने पर नौ शिक्षक चार्जशीट, चार को नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खराब परिणाम आने वाले स्कूलों के नौ शिक्षकों को चार्जशीट कर दिया। वही चार शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बीते दिनों प्रदेशभर के करीब 150 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहा था। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के


अधिकारियों ने स्कूल मुखियाओं को पंचकूला तलब किया था। यहां स्कूल मुखियाओं को फटकार लगाई गई थी। वहीं आदेश दिये है कि परिणाम खराब आने पर शिक्षकों को चार्जशीट किया जाएगा। खराब परिणाम आने वालों में फतेहाबाद के 13 स्कूल शामिल थे। विभाग के आदेशानुसार शुक्रवार के जिले 9 स्कूलों के शिक्षकों को चार्जशीट कर दिया। वही 4 स्कूलों के शिक्षकों का नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
Also see Poor result of all Haryana
इन स्कूलों का रहा था 5 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम
गांव बलियाला का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव गुरूसर राजकीय हाई विद्यालय, गांव हड़ौली का राजकीय हाई विद्यालय, गांव कमाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव मोहम्मद सोत्तर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव नांगल का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसएमएल विद्यालय ढाणी डूल्ट, गांव इंदाछोई का राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव ठुईयां व दीवाना का राजकीय हाई स्कूल, गांव चंदड़कलां व लाधूवास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहा था।
इन स्कूलों के शिक्षकों को किया चार्जशीट
शिक्षा विभाग ने बीजेंद्र ¨सह, गांव बलियाला के गणित अध्यापक मनोज कुमार, गांव गुरूसर विद्यालय के कंवरजीत ¨सह, अभयराम, कुलदीप, गांव हड़ौली विद्यालय के मनोज कुमार, रामकुमार, महेश कुमार, टोहाना की संतोष को चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिये गये है। वही गांव बलियाला स्कूल में शिक्षक तोताराम, गांव गुरूसर के राकेश कुमार, गांव कमाना के सिकंदरपाल व टोहाना स्कूल के शिक्षक दीपक को विभाग ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
जिले में 13 स्कूलों की परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहा था। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इनमें से 9 स्कूल के शिक्षकों को चार्जशीट कर दिया है। वही चार शिक्षकों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है। उनकी तरफ से भी चार्जशीट के आदेश जारी कर दिये गये है।
डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.