कैथल में बनेगा संस्कृत महाविद्यालय
हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि संस्कृत आचार्य की डिग्री को एम.ए संस्कृत की डिग्री के बराबर दर्जा दिया जाएगा। जींद के पांडू पिंडारा ऐतिहासिक तीर्थस्थल को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। कैथल जिला के मुंदड़ी गांव में हरियाणा सरकार द्वारा संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा।
शिक्षामंत्री ने बृहस्पतिवार को ये अहम घोषणाएं जींद के पांडू पिंडारा में आयोजित राज्यस्तरीय संस्कृत सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है।
गीता, रामायण, वेद, उपनिषद समेत सभी प्राचीन ग्रंथ इसी भाषा में लिखे गए हैं। इन पवित्र पुस्तकों में हर समस्या का समाधान छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्कृत, संस्कृति तथा संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment