7223 प्राध्यापकों को 5 माह से नहीं मिला वेतन
हरियाणा के 7223 प्राध्यापकों को लगभग पांच महीने वेतन नहीं मिला है। जिससे ये प्राध्यापक इन दिनों आर्थिक संकट झेल रहे हैं। बृहस्पतिवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित अध्यापक संघ ने जिला जींद प्रधान चांद बहादुर की अध्यक्षता में यहां एक बैठक का आयोजन कर अपना रोष व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष महताब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री आए दिन शिक्षा पर कोई न कोई बयान देते रहते हैं। उनके बयान से ऐसा लगता है कि निकट भविष्य में शिक्षकों की कोई भर्ती हो पाएगी।
जेबीटी अध्यापकों के कार्य ग्रहण को कोई नया बहाना करके लटकाया जा रहा है। पदोन्नतियों में भी जान-बूझकर अनावश्यक देरी की जा रही है। अध्यापकों को पिछले डेढ़ महीने से गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर विद्यालयों से बाहर रखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment