छेड़खानी करते थे टीचर, लड़कियों ने क्लास से निकालकर लात-घूंसों से पीटा

छेड़खानी करते थे टीचर, लड़कियों ने क्लास से निकालकर लात-घूंसों से पीटा

फागी. शिक्षकों की छेड़खानी, गाली-गलौच जब हद पार कर गई तो छात्राएं परेशान हो गईं। छात्राओं ने दो अध्यापकों को क्लास से बाहर घसीटकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। शिक्षकों ने भागकर जान बचाई। घटना फागी के मेंदवास गांव की है।
  • आखिर ऐसा क्या हुआ जो बच्चों ने टीचर को पीटा...
  •  छात्राएं बोली-सर, हम कैसे पढ़ाई करें। गुरूजी छेड़खानी करते हैं।
  •  स्कूल के कमरे में ही सिगरेट पीते हैं।
  •  हम रोकें तो गाली-गलौच पर उतर आते हैं।
  •  छात्राओं ने कहा-दोनों शिक्षकों को स्‍कूल से नहीं हटाया तो वे पढ़ाई छोड़ देंगी।

छात्राओं के साथ छात्रों ने भी मिलकर अपने स्कूल-राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय को ताला जड़ दिया। बाजार बंद करा दिया, मुख्य सड़क पर पत्थर लगा रास्ता राेक दिया। छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद आरोपी शिक्षकों को एपीओ करने की तैयारी है। वहीं विद्यार्थियों की मांग है-अगर आरोपियों को हटाया नहीं गया तो स्‍कूल को दोबारा नहीं खोलने देंगे।

आरोपी टीचरों को एपीओ किया जाएगा
जिन टीचरों पर छात्रों ने आरोप लगाया हैं उन्हें शीघ्र ही एपीओ कराकर नए टीचरों को लगाया जाएगा। खाली पदों व छात्राओं की समस्या से जिला कलेक्टर व शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा। -बलवीर सिंह चौधरी, तहसीलदार फागी।
आरोपी शिक्षक बोला-मैंने किसी को नहीं छेड़ा आरोप झूठे हैं : मैंने किसी भी छात्रा को नहीं छेड़ा। मेरे ऊपर यह सब आरोप झूठे लगा रहे हैं। ग्रामीण मुझे झूठे मामले में फंसा कर यहां से हटाना चाहते हैं, लेकिन मैं नहीं हटूंगा।-रघू नाथ जाट, टीचर।
तहसीलदार ने आक्रोशित विद्यार्थियों व ग्रामीणों को शांत कर गेट पर लगे ताले को खोलकर छात्रों की पढ़ाई शुरू करवाई। तहसीलदार ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक रघुनाथ जाट व प्रहलाद शर्मा को एपीओ करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age