Vacant seat and waiting PRT/ JBTcandidate


9870 में से खाली सीटों पर वेंटिग उम्मीदवारों का हक

जागरण संवाददाता, जींद : पीआरटी 9870 टीचरों की जारी चयन सूची में यदि रिक्त सीटें रह जाती हैं, तो नियमानुसार उन पर सबसे पहला हक मुख्य सूची में आए वेंटिग उम्मीदवारों का है, क्योंकि वेंटिग उम्मीदवार मुख्य सूची का हिस्सा ही हैं, इसलिए खाली रही सीटों पर पहला हक वेंटिग उम्मीदवारों का हैं। ये बातें पात्र अध्यापक वेंटिग संघ के प्रधान सुंदर रूंडला ने वेंटिग उम्मीदवारों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। आज पूरे प्रदेश से वेंटिग उम्मीदवार एकत्रित हुए। प्रधान ने बताया कि 9870 की भर्ती में आए उम्मीदवार 2011 में एचटेट क्वालीफाइड हैं और 2012 की भर्ती में एक साथ आवेदन किया था। उस भर्ती में लगभग 600 के आसपास उम्मीदवार प्रतीक्षा सूची रहे थे।
प्रधान ने बताया कि उनकी जांच का सारा कार्य भी मुख्य सूची में चयनित उम्मीवार के साथ हो चुका है। अब कुछ भ्रांति फैलाई जा रही हैं कि वेंटिग के उम्मीदवारों का हक छीना जा रहा है। ये मात्र भ्रांति है। उन्होंने बताया कि 9870 की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइ¨नग के उपरान्त यदि सीटें खाली रहती है तो उन पर सबसे पहला हक वे¨टग उम्मीदवारों का रहेगा। उन्होंने बताया कि आज तक हर भर्ती में ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि वेंटिग के उम्मीदवार भी चयनित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि उनके साथ गलत नहीं होने दिय जाएगा। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व मुख्यमन्त्री के ओएसडी जवाहर यादव ने भी कहा है कि किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों ने इस आश्वासन पर सरकार व मुख्यमन्त्री सहित शिक्षा मन्त्री व ओएसडी जवाहर यादव का धन्यवाद किया। न्यायलय में दिए हल्फनामें के अनुसार पर्याप्त सीटें रिक्त हैं। इस अवस्था में वेटिग के उम्मीदवारों को भी मुख्य चयनित उम्मीदवारों के साथ ज्वाइ¨नग दी जाए, क्योंकि वे¨टग उम्मीदवारों की जांच भी पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश भर से आए उम्मीदवारों ने आशा जताई कि सरकार न्यायप्रिय है और न्यायोचित कार्य करते हुए उनका हक नहीं मरने देगी। इस मौके पर वे¨टग महिला ¨वग की प्रधान मीनाक्षी सचदेवा ने कहा कि रिक्त सीटों पर पहला हक वे¨टग उम्मीदवारों का है और जब सीटें रिक्त हैं तो वेंटिग उम्मीदवारों को भी साथ-साथ ज्वाइ¨नग दी जानी चाहिए। इस अवसर पर सरला, ममता, सपना ऊषा रानी, जसमेर ¨सह, फूल कुमार, शर्मिला, बबीता देवी, अशोक कुमार, अरुण कुमार , विकास, बलराज, मीना रानी, शर्मिला, सुशीला देवी, पूजा, मांगेराम, सतीश कुमार, रामचंद्र, मीना रानी आदि मौजूद थे।


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.