Health minister Sh. Anil Vij: 1000 Yoga trainer will be appointed soon.
................................
Yoga &physical fitness volunteer & coach recruitment 2016 for 1000 in Health department Haryana
Last date to apply- 31.08.2016
10वीं पास हैं, योगा जानते हैं तो नौकरी का मौका, 1000 पद
हरियाणा सरकार की ओर से अनुबंध के आधार पर 1000 योग एवं फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर की भर्ती की जाएगी। योग्यता 10वीं पास है।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने बताया कि साल 2016 की शुरुआत में ये भर्ती होंगी। 21 योग प्रशिक्षक (Now 07) रखे जाएंगे। योग एवं फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर को 8100 रुपये, जबकि योगा कोच को 25 हजार रुपये प्रति माह एकमुश्त दिए जाएंगे।
अनिल विज ने बताया कि योग कोच के लिए आवेदकों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से योगा में कम से कम एक साल के डिप्लोमा, डिग्री के साथ स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
साथ ही दसवीं या उच्च शिक्षा तक हिंदी/ संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। विज ने बताया कि योग एवं फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर की भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय से दस जमा दो कक्षा पास होना चाहिए।
विज के मुताबिक जिस गांव या कस्बा में योग एवं व्यायामशाला स्थापित की जाएगी, उसी गांव या कस्बा के आवेदक को वरियता दी जाएगी। आवेदक को योग में सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने बताया कि सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स नहीं होने पर जरूरी है कि आवेदक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त कर चुका हो।
1000 yoga / physical fitness volunteer jobs / vacancy / recruitment 2016 in Haryana health department.
Click here for yoga teacher application
Advt. qualification for Yoga & physical fitness volunteers & coaches
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment