1000 Yoga and physical fitness volunteer, 07 coaches recruitment in Haryana 2016-
Apply on or before 31.08..2016 at Sonipat office with resume and relevant documents.
Eligibility- 12th pass, yoga certificate or diploma or position in state yoga competition.
Age- 17 to 40 years.
योग तथा फिजिकल फिटनैस वोल्यूंटियर किये जायेंगे भर्ती, 29 जनवरी तक करें आवेदन
सोनीपत: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सोनीपत में योगा और फिजिकल फिटनैस वोल्यूंटियर भर्ती किये जायेंगे, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2016 है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सिंह हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक इच्छुक उम्मीदवार फोटो सहित रिज्यूम एवं जरूरी कागजात उनके कार्यालय में जमा करवायें।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आऊट सोर्सिंग पॉलिसी के अंतर्गत योगा व्यायामशालाओं में योग और फिजिकल फिटनैस वोल्यूंटियरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए और जिस गांव मं व्यायामशाला खोली जानी है वहां का स्थाई वासी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि तय शर्तों में आवेदक को योग में सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा होना अनिवार्य है अथवा मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान हासिल किया हो। इसके अलावा आवेदक की आयु 17 से 40 वर्ष की होनी चाहिए।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि सोनीपत जिलें में विभिन्न स्थानों पर 52 व्यायामशाला/योगशालाएं खोली गई हैं। उन्होंने कहा कि गोहाना में 10, बरोदा में 10, राई में भी 10 व गन्नौर में 10 तथा खरखौदा में भी 10 और सोनीपत खंड में दो व्यायामशाला/योगशालाएं स्थापित की जा रही हैं।
For more detail click here-
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment