एचटेट स्थगित होने से 11 करोड़ का फटका

एचटेट स्थगित होने से 11 करोड़ का फटका

उमेश भार्गव, अंबाला-जाट आरक्षण के कारण शुक्रवार को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा रद कर दी गई। परीक्षा स्थगित होने से बोर्ड को करीब 11 करोड़ रुपये का फटका लगा है, क्योंकि परीक्षा के लिए बोर्ड अपनी ओर से सभी तैयारी को अमलीजामा दे चुका था। पेपर ¨प्रट होने से लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर तक लगवाने की व्यवस्था बोर्ड ने कर ली थी। मसलन परीक्षा के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपये पर अब पानी फिर गया है। नवंबर में पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद करना पड़ा था।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 14 व 15 नवंबर को आयोजित की थी। 14 नवंबर को पहले ही दिन लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की गई और पहले ही दिन सोनीपत से प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इससे पहले यही परीक्षा 30 अगस्त 2015 को होनी थी, लेकिन यह भी स्थगित करनी पड़ी थी। अब भी इस परीक्षा के लिए बोर्ड तीन महीनों से तैयारी में जुटा था। लेवल तीन की इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने एक लाख 37 हजार 868 परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए थे। पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 457 ऑफ लाइन और 57 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र थे, लेकिन जाट आंदोलन के चलते परीक्षा रद करनी पड़ी।
जाट आंदोलन के कारण बोर्ड की इंटरनेट सेवाएं बृहस्पतिवार को ठप रही थी और शुक्रवार को इंटरनेट व टेलीफोन सेवाओं का ठप हो गई। दोपहर 12 बजे तक बोर्ड के लैंड लाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे थे। हालांकि इसके बाद इन नंबरों पर संपर्क शुरू हो गया था।
बोर्ड ने जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सात करोड़ 82 लाख रुपये का टेंडर नोएडा की एक कंपनी को दिया गया था। पहली बार ऐसा हुआ था जब बोर्ड ने जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाने का जिम्मा किसी कंपनी को दिया हो। इससे पहले बोर्ड अपने स्तर पर ही यह काम करता था। बोर्ड के जानकारों की मानें तो एचटेट की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बोर्ड के करीब 400 कर्मचारी लगे हुए थे। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा की प्ला¨नग पर करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च हो जाते हैं। इसके अलावा करीब एक लाख 38 हजार पेपरों की ¨प्र¨टग व उनकी बनवाई का खर्च अलग पड़ता है। बायोमैट्रिक हाजिरी पर खर्च, इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर के सभी डीईओ का सेमिनार भी बोर्ड ने आयोजित किया था। इसके साथ ही सभी सेंटर सुपरीडेंटेंट को ट्रे¨नग भी दी गई। इन सब का खर्च बोर्ड ने ही वहन किया था।
जिलेवार परीक्षार्थियों की स्थिति
अंबाला 4683 16
भिवानी 10225 --
फरीदाबाद 6223 17
फतेहाबाद 4128 14
गुड़गांव 7450 20
हिसार 11652 --
झज्जर 5783 19
जींद 7230 24
करनाल 5914 21
कैथल 5421 21
कुरूक्षेत्र 6802 23
महेंद्रगढ़ 7298 24
पंचकुला 3414 --
पानीपत 4840 16
रेवाड़ी 7827 27
रोहतक 11893 --
सिरसा 7551 25
सोनीपत 8667 30
यमुनानगर 4312 16
मेवात 874 03
पलवल 4145
चंडीगढ़ 120
दिल्ली 1290
मोहाली 120 01
कुल 137868
एचटेट लेवल तीन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा की तैयारी पर कितना खर्च हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है। परीक्षा की अगली तारीख कब होगी यह बाद में ही तय किया जा सकेगा।
मीनाक्षी, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी, प्रवक्ता।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.