35 बिरादरी संघर्ष समिति का प्रदर्शन

35 बिरादरी संघर्ष समिति का प्रदर्शन

जाटों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर सड़क व रेल मार्ग बाधित करने के विरोध में शुक्रवार देर शाम को बरवाला शहर में 35 बिरादरी संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
सैकड़ो की संख्या में लोग बरवाला के पुराने बस अड्डे पर स्थित मोती लुहार वाली में इकट्ठे हुए और नेशनल हाईवे पर आ गए। ये लोग अपने हाथों में 35 बिरादरी संघर्ष समिति का बैनर उठाए हुए थे और हाथों में कैंडल भी लिए हुए थे। इसके चलते जुलूस मोती लुहार वाली गली से आरम्भ होकर पुराने बस अडडे, दौलतपुर चौक, नैशनल हाईवे, अग्रसैन चौक व नये बस अडडे से होता हुआ वापस अपने स्थान पर पहुचा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
जाट आंदोलन के विरोध में उतरी ओबीसी ब्रिगेड
संवाद सहयोगी, गोहाना: विभिन्न सामाजिक संगठनों और बिरादरियों के नागरिकों ने शुक्रवार को शहर की शिव धर्मशाला में बैठक की। बैठक में जाट आंदोलन में जगह-जगह जाम लगे होने से हो रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर ओबीसी ब्रिगेड के नेताओं ने प्रशासन को 22 फरवरी तक जाम खुलवाने का अल्टीमेटम दिया। ब्रिगेड नेता बोले अगर प्रशासन जाम नहीं खुलवाएगा तो ब्रिगेड के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और स्वयं जाम खुलवाएंगे। बैठक में शामिल लोगों ने शहर में जुलूस भी निकाला और बाद में एसडीएम धर्मेंद्र ¨सह को ज्ञापन भी सौंपा। ओबीसी ब्रिगेड के संगठन मंत्री बिजेंद्र सैनी ने कहा कि जाटों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर विभिन्न जिलों में जाम लगा रखा है। पांच दिन से जगह-जगह जाम लगा होने से जन समस्याएं बढ़ गई हैं। बीमार व्यक्ति भी उपचार के लिए समय पर अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस आंदोलन से शादी समारोह भी प्रभावित हो रहे हैं। ब्रिगेड के सचिव दीपक सैनी ने कहा कि हरियाणा में 63 फीसद मंत्री जाट हैं। 71 फीसद एचसीएच अधिकारी, 60 फीसद आइएएस व 69 फीसद आइपीएस जाट हैं। 43 फीसद पेट्रोल पंप, 41 फीसद गैंस एजेंसी और 69 फीसद हथियारों के लाइसेंस भी जाटों के पास हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाट समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की पहल की। इसके बाद भी जाटों ने जाम नहीं खोला। बैठक में पहुंचे विभिन्न संगठनों व जातियों के लोगों ने प्रशासन से जाट आंदोलन में जाम खुलवाने की मांग की। संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जाम लगाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। ओबीसी ब्रिगेड के नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा 22 फरवरी तक रास्ते साफ नहीं करवाए तो ब्रिगेड सड़कों पर उतर कर जाम खुलवाने के लिए आगे आएगी। बैठक के बाद संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी सोनीपत रोड स्थित उपमंडलीय परिसर में पहुंचे और जाम खुलवाने की मांग की। वहां पर एसडीएम धर्मेंद्र ¨सह को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष रामू रामपाल, आजाद ¨हद देशभक्त मोर्चा के संरक्षक आजाद दांगी, रामकिशन छाछिया, राजमोहन वर्मा, डॉ. रमेश कश्यप, शमशेर भंडेरी, श्याम मेहता, रामनिवास सैनी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age