Joining- 9455 jbt court case

Court case new selected 9455 JBT/ PRT

सरकार बताए किसके पास था शिक्षक भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड : हाईकोर्ट
पानीपत। 9,455 जेबीटी की भर्ती में धांधली होने पर इसे रद्द करने की अपील पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड किसके पास था।
हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि वे शुक्रवार को बताए कि इन शिक्षकों की नियुक्ति करने वाले शिक्षक भर्ती बोर्ड के भंग होने के बाद भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड किसे सुपुर्द किया गया था। रिकॉर्ड आयोग के पास कब पहुंचाया गया और इस बीच यह कहां था। शुक्रवार को इस मामले में इस बात की जानकारी दी जाएगी।
Also see 9455 jbt court case more news and update
----------------------


----------------------------


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age