टीजीटी परीक्षा केंद्रों में लगाए जाएंगे जैमर व मेटल डिटेक्टर
जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की देखरेख में 7 फरवरी को टीजीटी साइंस व अंग्रेजी की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर व मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए दस डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। नगराधीश विवेक चौधरी नोडल अधिकारी होंगे।HSSC TGT Admit Card download Feb 2016
लघु सचिवालय में बुधवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त समीरपाल सरो ने डयूटी मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा संपन्न करवाने में गंभीरता से डयूटी का निर्वहन करें। कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव महाबीर कौशिक, सदस्य विजयपाल, एसडीएम सुभाष श्योराण, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अश्विनी मैंगी सहित बैठक में मौजूद केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। आयोग के सदस्य विजयपाल ने बताया कि परीक्षा में आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए किसी प्रकार की घड़ी, आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स व संचार उपकरण लाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इसमें लगभग 9000 परीक्षार्थी टीजीटी की परीक्षा देंगे।
डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात
आदेशानुसार तहसीलदार पानीपत हरिओम अत्री को आर्य गर्ल्स सीसे पानीपत (39), एसडी गर्ल्स सीसे(40) व एसडी मॉडर्न सीसे (43) में डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। नायब तहसीलदार पानीपत राजबीर को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल (ब्लाक ए 59), (ब्लाक बी)(60) व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तहसील कैंप (34), तहसीलदार समालखा मनोज कुमार को जीजीएसएसएस शिवनगर (35),बीआर मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी (41) व गुरुनानक पब्लिक सीसे (42) में डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। तहसीलदार इसराना राजकुमार भौरिया आर्य बाल भारती (48), आर्य गर्ल्स पब्लिक (ब्लाक ए-49),(ब्लाक बी-50), व (ब्लाक सी-51) तथा एमएएसडी पब्लिक स्कूल (52) में डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। वह प्रात: व सायंकालीन सत्र में डयूटी देंगे।
नायब तहसीलदार गुरदेव आइबी कॉलेज (ब्लाक ए-66) व (ब्लाक बी-67) में प्रात: सत्र के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट तथा आइबीएल पब्लिक स्कूल (61), एसडी ब्वॉयज सीसे जीटी रोड (ब्लाक ए 62), एसडी ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड़ पानीपत (ब्लाक बी-63), आइबी स्नातकोत्तर कॉलेज (ब्लाक ए 66), (ब्लाक बी-67) व डीएवी सेक्टर 12 (57) में दोनों शिफ्टों में ड्यूटी देंगे।
बीडीपीओ इसराना जितेंद्र शर्मा को गुरु रामदास मॉडल टाउन पानीपत (ब्लाक ए-44), (ब्लाक बी-45), करुणा मांटेसरी मॉडल टाउन (46), किंडर कीन मॉडल टाउन (47), बाल विकास पब्लिक (56), डॉ. एमकेके आर्य (ब्लाक ए 58) में, बीडीपीओ समालखा ईश्वर सैनी को आर्य कॉलेज (ब्लाक ए-64) व (ब्लाक बी-65) में प्रात: सत्र के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया। इसके साथ आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड (ब्लाक ए-36), (ब्लाक बी-37), (ब्लाक सी-38), आर्य कॉलेज (ब्लॉक ए-64) व (ब्लाक बी-65) में दोनों सत्रों में डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नायब तहसीलदार मतलौडा जय सिंह को डीएवी थर्मल (ब्लाक ए-53),(ब्लाक बी-54) व (ब्लाक सी-55) में दोनों सत्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नायब तहसीलदार इसराना रविंद्र मलिक तथा नायब तहसीलदार समालखा दिनेश ढिल्लो को लिखित परीक्षा में डयूटी मजिस्ट्रेट के लिए आरक्षित रखा गया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment