biometric tablet for attendance 3 जी मोबाइल सिम से लगेगी गुरुजी की हाजिरी
3 जी मोबाइल सिम से भी लगेगी गुरुजी की हाजिरीपानीपत:गुरुजी की लेटलतीफी पर अंकुश लगाने की हर संभव कोशिश हो रही है। ब्रॉडबैंड सेवा से रहित सरकारी स्कूलों में 3 जी मोबाइल सिम के सहारे हाजिरी लगेगी। स्वतंत्र प्राइमरी (इंडिपेंडेंट प्राइमरी) व मिडिल विद्यालयों के लिए एंटीना युक्त उपकरण ब्लॉक मुख्यालयों में उपलब्ध करा दिया गया है। 1मालूम हो कि प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बायोमीटिक हाजिरी प्रणाली लगाई गई है। स्वतंत्र प्रभार वाले प्राइमरी स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लिहाजा शिक्षक रजिस्टर में ही हाजिरी दर्ज करते हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के लिए एंटीना युक्त उपकरण उपलब्ध कराया है। हथेली के आकार के इस उपकरण के सहारे गुरुजी आसानी से बायोमीटिक हाजिरी लगा सकेंगे। किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी। वाईफाई से लैस ब्रॉडबैंड सेवा वाले स्कूलों में यह उपकरण काम करेगा।1सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा 1मौलिक शिक्षा विभाग ने टेंडा ब्रांड का उपकरण उपलब्ध कराया है। आकार में कार्डलेस फोन से भी छोटा है। प्राइमरी स्कूलों में चौकीदार तैनात नहीं है। ऐसी स्थिति में इस उपकरण की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। चोरी होने पर एजूसेट उपकरणों की तरह नजदीकी थाने में एफआइआर दर्ज करवाना होगा।1रजिस्टर में की एंट्री1मौलिक शिक्षा विभाग में बीते सोमवार को स्कूल की संख्या के हिसाब से हाजिरी उपकरणों को खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरित किया गया। रजिस्टर में उपकरण का कोड, निर्माण संख्या व तिथि एंट्री की गई। बीईओ से हस्ताक्षर करवाए गए। 1सिम का इंतजाम करेंगे शिक्षक1राजकीय स्वतंत्र प्राइमरी विद्यालयों में जहां इंटरनेट कनेक्शन व ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं है गुरुजी को अलग से 3 जी का सिम इश्यू कराना होगा। इस सिम को एंटीना युक्त उपकरण में मोबाइल सिम की तरह फिट कर दिया जाएगा। सिम लगते ही इंटरनेट से उपकरण जुड़ जाएगा। इससे उनकी हाजिरी लग जाएगी। गुरुजी इसका इंतजाम अपने बूते से करेंगे।
मिडिल विद्यालयों के लिए भेजा एंटीना युक्त उपकरण
This is tablet for biometric
3 जी मोबाइल सिम से लगेगी गुरुजी की हाजिरी
अरविंद झा, पानीपत : ब्रॉडबैंड सेवा से रहित सरकारी स्कूलों में मोबाइल सिम के सहारे हाजिरी लगेगी। स्वतंत्र प्राइमरी (इंडिपेंडेंट प्राइमरी) विद्यालयों के लिए एंटीना युक्त उपकरण ब्लॉक मुख्यालयों में उपलब्ध करा दिया गया है। अध्यापकों की लेटलतीफी पर अंकुश लगाने में यह कारगर साबित होगा।
सरकार के आदेश के बाद प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लगाई गई है। आधार नंबर के सहारे अध्यापक हाजिरी लगाते हैं। स्वतंत्र प्रभार वाले प्राइमरी स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अध्यापक रजिस्टर में ही हाजिरी लगाते हैं। पानीपत जिले के 73 स्वतंत्र प्राइमरी स्कूल इस प्रणाली से वंचित थे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के लिए एंटीना युक्त उपकरण उपलब्ध कराया है। हथेली के आकार के इस उपकरण के सहारे अध्यापक आसानी से बॉयामेट्रिक हाजिरी लगा सकेंगे। किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी। वाइफाइ से लैस ब्रॉडबैंड सेवा वाले स्कूलों में यह उपकरण काम करेगा।
राजकीय स्वतंत्र प्राइमरी विद्यालयों में जहां इंटरनेट कनेक्शन व ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां अध्यापकों को अलग से 3 जी का सिम इश्यू कराना होगा। इस सिम को एंटीना युक्त उपकरण में मोबाइल सिम की तरह फिट कर दिया जाएगा। सिम लगते ही इंटरनेट से उपकरण जुड़ जाएगा। निदेशालय में हाजिरी लग जाएगी। सिम इश्यू कराने के बारे में विभाग से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।
मौलिक शिक्षा विभाग ने टेंडा ब्रांड का उपकरण उपलब्ध कराया है। आकार में कार्डलेस फोन से भी छोटा है। प्राइमरी स्कूलों में चौकीदार तैनात नहीं है। ऐसी स्थिति में इस उपकरण की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। चोरी होने पर एजुसेट उपकरणों की तरह नजदीकी थाने में एफआइआर दर्ज करवानी होगी।
मौलिक शिक्षा विभाग में बीते सोमवार को स्कूल की संख्या के हिसाब से हाजिरी उपकरणों को खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरित किया गया। रजिस्टर में उपकरण का कोड, निर्माण संख्या व तिथि इंट्री की गई। बीईओ से हस्ताक्षर करवाए गए। समालखा ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी स्वतंत्र प्राइमरी स्कूलों के लिए अलग से हाजिरी लगाने का उपकरण दिया गया है। स्कूलों में यह जल्द लगा दिया जाएगा। विद्यालय के स्टाफ उंगलियों के सहारे हाजिरी लगाएंगे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment