पीजीटी प्राध्यापकों ने बजट स्कीम बदल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :पीजीटी प्राध्यापकों ने आरएमएसए बजट स्कीम से बदलकर प्लान बजट स्कीम में करने की मांग को लेकर उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पीजीटी प्राध्यापक कुंवर अजय ¨सह एवं प्रीतम ¨सह ने बताया कि सितंबर 2015 में मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था। मुख्यमंत्री प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के दिशा-निर्देशानुसार पीजीटी के 7223 पदों को आरएमएसए बजट स्कीम से बदलकर विभाग की प्लान बजट स्कीम में करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मगर अभी तक फाइल वित्त मंत्रालय में अटकी हुई है। इसकी वजह से 7223 पीजीटी प्राध्यापकों को 2-3 महीने से वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है। इससे पूर्व भी इस वित्त वर्ष में वेतन अनियमित रूप से ही प्राप्त हो रहा है। 28 जनवरी को डीएसइ में फाइनेंस कमीश्नर एवं सचिवालय में अन्य अधिकारियों से मिलने पर ज्ञात हुआ कि अभी तक फाइल वित्त मंत्रालय में ही हस्ताक्षर की इंतजार में टेबल पर पड़ी है। प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री से इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि सभी प्राध्यापकों को समय पर वेतन एवं एलटीसी मिल सके तथा भविष्य में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर संजीव ¨जदल, रवींद्र कुमार, दीपक शर्मा, सुमंत गोयल, रामशरण, बारुराम, इंद्रजीत, देवेंद्र ¨जदल, चंद्रिका शर्मा एवं अंबिका शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment