प्राचार्य स्वयं चेक करेंगे यू डाइस की फाइनल रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, गुड़गांव : स्कूलों द्वारा भेजे जा रहे डेटा में कई प्रकार की खामियां रह जाती हैं। ऐसे में सही सही डेटा मंगवाने के लिए अब विभाग स्कूलों के प्राचार्यो को जिम्मेदारी दे रहा है कि वे डेटा को फाइनली जांचें और फिर भेंजे ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न रह जाए। इसी संदर्भ में मंगलवार को शहर के सेक्टर चार सात स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में न्यूपा (नेशनल यूनीवर्सिटी आफ एजुकेशन प्लानिंग एंड ऐडमिनिस्ट्रेशन) की टीम ने जिले भर के स्कूल प्राचार्यो की बैठक ली व उन्हें यूडाइस के तहत मांगे डेटा को सही प्रकार भेजने के तरीके बताए।विभाग पिछले कुछ समय से स्कूलों से सुविधाओं व संसाधनों के साथ अन्य चीजों की पूरी पूरी जानकारी ले रहा है। पिछले कुछ वर्षो से सर्वशिक्षा अभियान यूडाइस (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) के तहत स्कूलों से जानकारी एकत्र करता है। ऐसे में इस बार भी स्कूलों को इस जानकारी को इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह डेटा सितंबर महीने तक लिया जाता है। मंगलवार को न्यूपा की टीम सदस्यों ने प्राचार्यो को बताया कि किस तरह से रिपोर्ट में खामियों से बचा जा सके। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना संयोजक मुकेश यादव, जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, स्कूल प्राचार्य अंजू प्रूथी सहित सभी खंडों के शिक्षा विभाग के अधिकारी वहां उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्यो ने अपनी समस्याएं भी रखी। यूडाइस की जानकारी में पिछले वर्षो काफी खामियां रह जाया करती थी। जानकारी या तो आधी अधूरी होती थी या फिर गलत। ऐसे में विभाग को काफी समस्या आती थी। इस बार इन परेशानियों से बचने के लिए एससीईआरटी (राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) में शिक्षकों के लिए कई बार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था। एससीईआरटी में दो दिवसीय इस सेमिनार को एससीईआरटी के रीप (रीसर्च एंड एक्सपेरीमेंट फॉर एक्शन एंड पॉलिसी) विभाग के तत्वाधान में करवाया गया था। इस बार स्कूलों की जानकारी भरने में कोई समस्या न हो इसके लिए खामियों को जांचने के लिए यह कार्यशाला करवाई गई थी। स्कूलों द्वारा दिए गए डेटा में कितना अंतर आ रहा है और कहां पर परेशानी आ रही है इस बारे में जानकारी लेने के लिए रीप ने वार्षिक सैंपल चेकिंग करवाई थी। इसमें नियमों के अनुसार कुछ जिलों के डेटा की जांच की गई थी।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment