नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को संसद में साल 2016-17 का आम बजट पेश कर रहे हैं। उद्योग जगत से लेकर आम जन तक हर किसी को मोदी सरकार के इस दूसरे बजट से अपेक्षाए हैं। जानें संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में क्या चीजें मंहगे की है।
जानें क्या हुआ मंहगा-
-tax slab no change
-If taxable income is less 5 lac than tax benefit increased to 3000 from 2000.
-जिनको हर नही मिलता उनकी HRA सीमा 24000 से बढाकर 60000 की
- हर तरह की कार महंगी, 10 लाख से अधिक की लक्जरी कार पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर, छोटी कारों पर 1 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर कर, डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर 4 प्रतिशत उपकर।
- वाहनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाया जाएगा।
- तम्बाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ायी जायेगी। बीड़ी छोड़ बाकी सभी तम्बाकू उत्पाद महंगे होंगे।
- शराब महंगी, कोयला भी महंगा हुआ।
- सोने, हीरे के गहने महंगे, हीरे व अन्य रत्नों से बनी ज्वैलरी पर सेवाकर बढ़ाया जायेगा।
- कपड़े हुए मंहगे, ब्रांडेड गार्मेंट पर ड्यूटी देनी होगी।
- जितने अमीर उतने ज्यादा टैक्स देना होगा।
-tax slab no change
-If taxable income is less 5 lac than tax benefit increased to 3000 from 2000.
-जिनको हर नही मिलता उनकी HRA सीमा 24000 से बढाकर 60000 की
- हर तरह की कार महंगी, 10 लाख से अधिक की लक्जरी कार पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर, छोटी कारों पर 1 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर कर, डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर 4 प्रतिशत उपकर।
- वाहनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाया जाएगा।
- तम्बाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ायी जायेगी। बीड़ी छोड़ बाकी सभी तम्बाकू उत्पाद महंगे होंगे।
- शराब महंगी, कोयला भी महंगा हुआ।
- सोने, हीरे के गहने महंगे, हीरे व अन्य रत्नों से बनी ज्वैलरी पर सेवाकर बढ़ाया जायेगा।
- कपड़े हुए मंहगे, ब्रांडेड गार्मेंट पर ड्यूटी देनी होगी।
- जितने अमीर उतने ज्यादा टैक्स देना होगा।
बजट2016
# बीमापॉलिसी हुई मंहगी
# रेस्टोरेंट में खाना मंहगा, व्यूटीपार्लर मंहगा, हवाई और रेल टिकट मंहगी
#हर तरह की सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी, सभी चीजें होगीं मंहगी. 14.5% से बढ़ा कर 15 % तक सर्विस टैक्स किया गया.
#विकलांगों के उपकरण हुए मंहगे- वित्तमंत्री
#ब्रांडेड कपड़े हुए मंहगे
#सोने और हीरे के गहने मंहगे- वित्तमंत्री
#गुटखा हुआ मंहगा, कोयला मंहगा- वित्तमंत्री
#सिगरेट मंहगा, सिगार मंहगा, बीड़ी सस्ती- वित्तमंत्री
# कारें हुईं मंहगी, डीडल गाड़ी पर 1% और SUV पर 4% का टैक्स बढ़ा- वित्तमंत्री
#अमीरों पर बढ़ा टैक्स का बोझ, सरचार्ज 12 फीसदी से 15 फीसदी बढ़ा
#पहली बार घर खरीदने वालों को राहत, सर्विस टैक्स में मिलेगी छूट- वित्तमंत्री
#शेयरबाजार में 262 अंको की गिरावट
#टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं-DD
#छोटे करदाताओं को राहत, 5 लाख तक की आय पर 3000 की छूट- वित्तमंत्री
#सांतवे वेचन आयोग के लिए बजट 2016 में प्रावधान- वित्तमंत्री
#डाकघरों में ATM सुविधा शुरु होगी-वित्तमंत्री
#कंपनी अधिनियम 2013 में बदलाव, 1 दिन में कंपनी खुलेगी-वित्तमंत्री
#शेयर बाजार में गिरावट, 122 अंक नीचे पहुंचा–वित्तमंत्री
# दुकानें भी मॉल की तरह रोज खुलेंगी, इससे रोजगार बढ़ेगा-वित्तमंत्री
#20 शिक्षण संस्थान विश्व स्तरीय बनेंगे-वित्तमंत्री
- अगर किसी की कमाई एक करोड़ चार लाख सालाना है तो उसे अब 34 लाख 33 हजार 350 रुपये टैक्स देना होगा.
- मतलब पहले के मुकाबले टैक्स का बोझ 35 हजार 998 रुपये बढ़ गया है.
- एक करोड़ पांच लाख सालाना की आय पर टैक्स की चपत लगेगी 91 हजार 927 रुपये
- इसी तरह अब एक करोड़ दस लाख की सालान आय वालों को 96 हजार 562 रुपये का नुकसान होगा
- ज्यादा आमदनी पर सरचार्ज के अलावा भी सरकार ने कुछ ऐसे इंतजाम किए हैं जिनसे अमीरों की जेब से पैसे सरकारी खजाने में पहुंचेंगे.
- डीजल गाड़ियों पर ढ़ाई फीसदी और SUV गाड़ियों पर 4 फीसदी सेस लगाया गया है। मतलब लक्जरी और डीजल गाड़ियों के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे
- हीरे और सोने के गहने भी महंगे हो गए हैं
- इसके अलावा सर्विस टैक्स में आधा फीसदी का किसान कल्याण टैक्स भी जोड़ा गया है.
- मतलब सर्विस टैक्स के दायरे में आने वाली हर सेवा के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे
- हवाई सफर से लेकर होटल, रेस्टोरेंट, जिम और ब्यूटी पार्लर जैसी सेवाओं का बिल बढ़ गया है
- सरकार इस दलील पर काम कर रही है कि अमीरों से थोड़ा ज्यादा वसूलकर गरीबों का कल्याण किया जाए.
- गरीब और किसानों के लिए जो कल्याणकारी योजनाओं का एलान किया गया है उसके लिए कुछ पैसा सरकार अमीरों पर टैक्स बढाकर जुटाएगी.
आम बजट 2016 के मुख्य अंश-
Highlights 166: यह देश को आगे ले जाने वाला बजट है: एके चौहान, एमडी, सीईओ- बीएसई #
Highlights 165: कृषि और किसान कल्याण के लिए 35,984 करोड़ रुपये का आवंटन #
Highlights 164: ऋण प्रवाह को 8.50 लाख करोड़ से बढ़ाकर 9 लाख करोड़ किया गया #
Highlights 163: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5,500 करोड़ रुपये का आवंटन #
Highlights 162: बजट में गरीबों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा बहुत ही महत्वपूर्ण है: शिवराज सिंह चौहान #
Highlights 161: ये होपलेस बजट है: TMC #
Highlights 160: बजट में कुछ भी नया नहीं, सबकुछ पहले जैसा है: टीएमसी #
Highlights 159: 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाएंगे: PM मोदी #
Highlights 158: PM बोले- 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए. #
Highlights 157: विकास परक बजट तैयार करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई: PM मोदी #
Highlights 156: यह देश के विकास का बजट है: फडनवीस #
Highlights 155: आम आदमी के लिए इससे अच्छा बजट क्या होता: रिजिजू #
Highlights 154: बजट में शिक्षा और रक्षा पर बल दिया गया: शत्रुघ्न सिन्हा #
Highlights 153: मैं बजट एक्सपर्ट नहीं, लेकिन यह बजट अच्छा: शत्रुघ्न सिन्हा #
Highlights 152: बजट में सिंचाई, खेती और गांव पर जोर दिया गया: फडनवीस #
Highlights 151: वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल करेंगे: जेटली #
Highlights 150: पर्यावरण के लिए खतरनाक चीजों पर टैक्स: जेटली #
Highlights 149: इस बार का बजट बेहद संतुलित: वित्त मंत्री #
Highlights 148: ज्यादा कमाया, ज्यादा खर्च किया: वित्त मंत्री #
Highlights 147: वित्तीय घाटे का लक्ष्य बरकरार रखा: जेटली #
Highlights 146: भारत की रेटिंग में इस साल बदलावा नहीं: जेटली #
Highlights 145: जेटली बोले- 15 महीने में महंगाई दर नकारात्मक #
Highlights 144: वित्तमंत्री की आर्थिक दूरदर्शिता का नतीजा है यह आम बजट: राजीव प्रताप रूडी #
Highlights 143: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- यह प्रगतिशील बजट है #
Highlights 142: लालू बोले- 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी होने से पहले 2019 में ही गिर जाएगी मोदी सरकार #
Highlights 141: आडवाणी बोले- यह अब तक का सबसे बेहतरीन बजट #
Highlights 140: डी. राजा बोले- बजट में कॉरपोरेट सेक्टर को मिला खूब लाभ #
Highlights 139: शिवराज सिंह चौहान में बजट को लेकर खुशी जाहिर की #
Highlights 138: देश में 25 करोड़ लोगों के पास घर नहीं, उनके लिए क्या किया: लालू #
Highlights 137: लालू बोले- बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं #
Highlights 136: अमित शाह बोले- बजट में गरीबों का गांवों का खयाल रखा गया #
Highlights 135: गडकरी बोले- पहली बार सड़क निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ के फंड की घोषणा हुई #
Highlights 134: यूपीए की योजनाओं की रीपैकेजिंग है बजट: कांग्रेस #
Highlights 133: बजट से गरीबों में खुशहाली आएगी: अमित शाह #
Highlights 132: कृषि कल्याण के लिए सरकार का लक्ष्य अच्छा: अमित शाह #
Highlights 131: बजट में गरीबों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार ने कदम उठाए: अमित शाह #
Highlights 130: गिरकर फिर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त #
Highlights 129: बजट में दिल्ली के साथ आर्थिक अन्याय: मनीष सिसोदिया #
Highlights 128: बजट में थोड़ी उलझन है, पुरानी योजनाओं का जिक्र नहीं:एक्सपर्ट #
Highlights 127: रुपया कैसे मजबूत होगा, एक्सपोर्ट कैसे बढ़ेगा, इसका जिक्र नही: कांग्रेस #
Highlights 126: इस बजट से अर्थव्यवस्था में आफत आएगी: अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस #
Highlights 125: निराशाजनक बजट है, हमारी योजनाओं को ही नया रूप दिया: मल्लिकार्जुन खड़गे #
Highlights 124: बजट से सबके लिए फायदा: जेटली की पत्नी #
Highlights 123: टैक्स रिफॉर्म के लिए सरकार के पास बड़ा मौका था लेकिन पूरी तरह सफल नहीं: एसोचैम प्रेसीडेंट #
Highlights 122: बजट में हर तबके के लिए कुछ न कुछ: यशवंत सिन्हा #
Highlights 121: बजट में अमीरों से थोड़ा लेकर गरीबों को दिया गया है: यशवंत सिन्हा #
Highlights 120: पैसे लगाने से पहले थोड़ा इंतजार करें निवेशक: एक्सपर्ट #
Highlights 119: बजट भाषण के बाद गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्स में 15 अंकों की बढ़त #
Highlights 118: सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी #
Highlights 117: वित्त मंत्री का बजट अर्थव्यवस्था को डुबाने में मददगार होगा: मनीष तिवारी, कांग्रेस #
Highlights 116: कल तक के लिए लोकसभा स्थगित #
Highlights 115: टैक्स ट्रिब्यूनल की 11 नई बेंच बनाई जाएंगी #
Highlights 114: संसद में फाइनेंस बिल रखा गया और पास हुआ #
Highlights 113: इनकम टैक्स कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी #
Highlights 112: सिगरेट और गुटखा भी महंगा हुआ #
Highlights 111: सोने और हीरे के गहने महंगे #
Highlights 110: टैक्स बढ़ने से SUV महंगी #
Highlights 109: अमीरों पर सरचार्ज 12 से बढ़ाकर 15 फीसदी #
Highlights 108: सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट #
Highlights 107: बीड़ी के अलावा बाकी सभी तंबाकू उत्पादों पर 10-15 फीसदी टैक्स बढ़ा #
Highlights 106: ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट महंगे #
Highlights 105: सोने के आयात पर एक्साइज ड्यूटी 1 फीसदी बढ़ी #
Highlights 104: 1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा #
Highlights 103: 35 लाख के होम लोन पर 50 हजार की छूट #
Highlights 102: 10 लाख से ज्यादा की कार महंगी #
Highlights 101: पहली बार मकान खरीदने वालों को टैक्स में छूट #
Highlights 100: कॉरपोरेट टैक्स की छूट धीरे-धीरे खत्म होगी #
Highlights 99: हाउस रेंट अलाउंस 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार करने का प्रावधान: जेटली #
Highlights 98: शेयर बाजार में 300 अंकों की गिरावट #
Highlights 97: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं #
Highlights 96: पांच लाख की आमदनी पर 3 हजार टैक्स का फायदा #
Highlights 95: किराए के मकानों में रहने वाले व्यक्तियों को राहत, 60 हजार की छूट #
Highlights 94: छोटे करदाताओं को राहत देगी सरकार: जेटली #
Highlights 93: 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लिए कमेटी बनी #
Highlights 92: राज्य के वित्त विभागों से भी बात करेगा मंत्रालय: जेटली #
Highlights 91: बिना किसी लीक के गरीबों तक पहुंचेगी पब्लिक मनी #
Highlights 90: 2016-17 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.9 फीसदी होगा #
Highlights 89: डाकघरों में ATM की सुविधा देने की कोशिश होगी #
Highlights 88: बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी कम करने पर विचार #
Highlights 87: एक दिन में होगा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन #
Highlights 86: बैंकों की सेहत सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे #
Highlights 85: सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ का फंड #
Highlights 84: सरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार: जेटली #
Highlights 83: लंबित सिंचाई परियोजनाओं पर मिशन मोड में आगे बढ़ना वक्त की जरूरत #
Highlights 82: फूड प्रोसेसिंग के लिए 100 फीसदी FDI #
Highlights 81: विनिवेश विभाग का नाम दीपम: जेटली #
Highlights 80: रोड और रेलवे पर 2.18 लाख करोड़ का खर्च होगा #
Highlights 79: 160 हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा #
Highlights 78: गांवों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन: जेटली #
Highlights 77: मोटर व्हिकल एक्ट में सरकार बदलाव करेगी. बढ़ेगा रोजगार #
Highlights 76: हाइवे के लिए 55 हजार करोड़ रुपये #
Highlights 75: EPF के लिए 1000 करोड़ का फंड देगी सरकार #
Highlights 74: नए कर्मचारियों के PF का हिस्सा तीन साल तक सरकार देगी: जेटली #
Highlights 73: EPF का दायरा बढ़ाया जाएगा: जेटली #
Highlights 72: उच्च शिक्षा में मदद के लिए 1000 करोड़ रुपये: जेटली #
Highlights 71: स्टैंड अप इंडिया के तहत SC-ST के लिए खास योजनाएं: जेटली #
Highlights 70: छोटी-बड़ी सभी तरह की दुकानें सातों दिन खुली रहने का विकल्प दिया जाएगा: जेटली #
Highlights 69: दो साल में 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे: जेटली #
Highlights 68: विश्वस्तरीय होगा शिक्षा का स्तर, शुरुआती 1000 करोड़ रुपये की मदद से उच्च शिक्षा एजेंसी की स्थापना की जाएगीः जेटली #
Highlights 67: 1500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलेंगे, 17000 करो़ड़ रुपये दिए गए: जेटली #
Highlights 66: अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं #
Highlights 65: सर्व शिक्षा अभियान के लिए बड़ा आवंटन #
Highlights 64: राष्ट्रीय डायलिसिस सेवा की शुरुआत: जेटली #
Highlights 63: सस्ती दवा के देशभर में 30 हजार स्टोर खुलेंगे: जेटली #
Highlights 62: गरीबों को रसोई गैस के लिए 200 करोड़ रुपये: जेटली #
Highlights 61: वित्त आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ेगा यह अनुदान: जेटली #
Highlights 60: ग्रामीण विकास- ग्राम पंचायतों को प्रति पंचायत 80 लाख रुपये अनुदान: जेटली #
Highlights 59: किसानों को बकाया कर्ज पर ब्याज के बोझ से बचाने के लिए 15,000 करोड़ का आवंटन: जेटली #
Highlights 58: महत्वपूर्ण यूनीफाइड एग्रीमार्केट स्कीम के जरिए ईमार्केट, जिससे मंडियां जुड़ेंगी: जेटली #
Highlights 57: 89 सिंचाई परियोजनाएं फास्ट ट्रैक मोड में: जेटली #
Highlights 56: नया सुधार फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन का आधुनिकीकरण, कंपोस्ट की बिक्री: जेटली #
Highlights 55: लंबित सिचाई परियोजनाओं पर मिशन मोड में आगे बढ़ना वक्त की जरूरत: जेटली #
Highlights 54: 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली की योजना: जेटली #
Highlights 53: गावों में बिजली के लिए 8500 करोड़ रुपये: जेटली #
Highlights 52: मनरेगा के लिए 30500 करोड़ रुपये: जेटली #
Highlights 51: बीपीएल परिवारों तक पहुंचेगी एलपीजी: जेटली #
Highlights 50: सड़कों का लक्ष्य तीन साल में पूरा करने की कोशिश: जेटली #
Highlights 49: प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपये: जेटली #
Highlights 48: दालों के उत्पादन के लिए 500 करोड़: जेटली #
Highlights 47: 6000 करोड़ भूजल संसाधन के लिए: जेटली #
Highlights 46: मारुति 3360.20 रुपये (-1.44%) #
Highlights 45: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 950 रुपये (-0.08%) #
Highlights 44: आईसीआईसीआई बैंक 189.45 बैंक (+2.52%) #
Highlights 43: एक्सिस बैंक 386.20 रुपये (-0.04%) #
Highlights 42: निफ्टी स्टॉक एक्सचेंजः 11 बजे का हाल- स्टेट बैंक 163.25 रुपये (+4.7%) #
Highlights 41: पांच लाख एकड़ में जैविक खेती: जेटली #
Highlights 40: सिंचाई योजना के लिए 17000 करोड़ की रकम: जेटली #
Highlights 39: स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेगी सरकार: जेटली #
Highlights 38: बजट में 9 विशेष योजनाओं पर जोर: जेटली #
Highlights 37: कृषि के लिए सिंचाई पर जोर: जेटली #
Highlights 36: 5 साल में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य: जेटली #
Highlights 35: विदेशी मुद्रा भंडार करीब 350 बिलियन डॉलर: जेटली #
Highlights 34: OROP के कारण बजट बढ़ा: जेटली #
Highlights 33: महंगाई दर 5.4 फीसदी: जेटली #
Highlights 32: जीडीपी बढ़कर7.6 हुआ: जेटली #
Highlights 31: दुनिया भर में मंदी का असर: जेटली #
Highlights 30: बजट भाषण से पहले लोकसभा में हंगामा #
Highlights 29: वित्त मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण #
Highlights 28: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद #
Highlights 27: लोकसभा में बजट सत्र शुरू #
Highlights 26: बजट से पहले सेंसेक्स 27 अंक नीचे #
Highlights 25: कैबिनेट बैठक में बजट 2016-17 पर लगी मुहर #
Highlights 24: बजट से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की गिरावट #
Highlights 23: संसद में कैबिनेट बैठक शुरू #
Highlights 22: बजट पेश होने से पहले 59 अंक गिरा सेंसेक्स #
Highlights 21: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और जयंत सिन्हा संसद पहुंचे. #
Highlights 20: बजट 2016 की कॉपियां संसद भवन पहुंचीं #
Highlights 19: बजट से पहले लुढ़का शेयर बाजार. सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट #
Highlights 18: वित्त मंत्री अरुण जेटली और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा राष्ट्रपति भवन पहुंचे #
Highlights 17: लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश: जयंत सिन्हा #
Highlights 16: लोगों की उम्मीदें आसमान पर हैं: जयंत सिन्हा #
Highlights 15: टीम के साथ बजट पर काम करते हैं: जयंत सिन्हा #
Highlights 14: सोच विचार के बाद बजट तैयार किया गया: जयंत सिन्हा, वित्त राज्य मंत्री #
Highlights 13: बजट को लेकर तनाव नहीं: जयंत सिन्हा #
Highlights 12: सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे जेटली #
Highlights 11: वित्त मंत्रीअरुण जेटली सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगे #
Highlights 10: FICCI के अशोक कजरिया बोले- बजट में निजी निवेश में तेजी लाने वाली नीतियों को बढ़ावा मिलना चाहिए #
Highlights 9: लालू प्रसाद बोले- जैसे रेल बजट फेल, वैसे ही फेल होगा आम बजट #
Highlights 8: बजट में खेती, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर रह सकता है जोर #
Highlights 7: पीएम मोदी ने बजट को बताया अपना इम्तिहान बताया है #
Highlights 6: सूत्र बताते हैं कि सरकार सर्विस टैक्स 14.5 फीसदी से बढ़ाकर 16 फीसदी कर सकती है #
Highlights 5: नौकरी-पेशा और छोटा-मोटा बिजनेस करने वाला हर शख्स टैक्स छूट पर बजट के दौरान नजरे टिकाए रखता है. उम्मीद है कि इस बार आयकर की सीमा में बढ़ोतरी हो सकती है #
Highlights 4: जेटली कहते हैं, 'खर्च वहां किया जाना चाहिए, जहां जरूरी है. मैं लोकप्रियता पाने वाले बजट को पेश करने की ओर नहीं जाऊंगा' #
Highlights 3: अरुण जेटली पहले ही कह चुके हैं कि बजट लोकप्रियता से नहीं, बल्कि यह आर्थिक ग्रोथ की संभावनाओं और टैक्स में इजाफे पर आधारित होगा #
Highlights 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर 'मन की बात' में कहा कि सवा सौ करोड़ लोग सोमवार को उनकी परीक्षा लेंगे #
Highlights 1: वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आम बजट पेश करेंगे #
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment