MDU में 7 मार्च तक नहीं होंगे शैक्षणिक कार्य
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात मार्च तक शैक्षणिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। जाट आरक्षण आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के कारण विवि प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। विवि प्रशासन के फैसले से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बता दें कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो पर विद्यार्थियों ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने विवि में हड़ताल करके कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी और मदवि में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बाधित हो गए थे। शहर में कर्फ्यू खुलने के बाद मदवि प्रशासन ने 29 फरवरी तक शैक्षणिक कार्य बंद करने का निर्णय लिया था ताकि विवि में विद्यार्थियों का जमावड़ा न लग सके। एक मार्च से मदवि में शैक्षणिक कार्य शुरू होने थे, लेकिन अब प्रशासन ने 7 मार्च तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। विवि प्रशासन को आशंका है कि कभी दोबारा से मामला भड़क न जाए। बता दें कि वित्त मंत्री के आवास में लूटपाट, आगजनी व परिवार के सदस्यों को ¨जदा जलाने के प्रयास मामले में मदवि के कई छात्रों को नामजद भी किया गया है। मदवि के कुलसचिव जितेंद्र भारद्वाज ने 7 मार्च तक विवि में शैक्षणिक कार्य बंद करने की घोषणा की है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment