CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, परीक्षाएं 1 मार्च से
पानीपत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा में 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 1 मार्च से होने वाली इन परीक्षाओं के लिए जरूरी सामान संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भिजवा दिया गया है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो परीक्षाओं के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी, किसी भी सूरत में नकल पर नकेल कसी जाएगी।
आंदोलन प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को खास हिदायतें
- यह जानकारी पंचकूला स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हरियाणा प्रदेश इकाई के क्षेत्रीय एवं संयुक्त सचिव अधिकारी आरजे खांडेराव ने सांझा की।
- खांडेराव ने बताया कि हरियाणा में इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं।
- फिलहाल प्रदेश का माहौल सामान्य है, ऐसे में 1 मार्च से शुरू होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं में किसी तरह की बाधा नहीं है।
- उन्होंने बताया कि जाट आंदोलन के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से विशेष तौर पर बात की गई है, जिन्हें पूरा ऐहतियात बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए है।
- खांडेराव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर संबंधित सामग्री भेज दी गई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment