HSLA press note

प्रैस नोट
(हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन करनाल)
आज हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन ज़िला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रा.व.मा.वि.करनाल ने किया गया जिसमें साथियों को कल हसला प्रतिनिधिमंडल की 7723 साथियों का वेतन जारी करवाने के लिए प्रधान सचिव मुख्यमंत्री श्री आर के खुल्लर ,ओ एस डी श्री अमरेंद्र सिंह जी एवं श्री अलोक वर्मा स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर(एसएसए/रमसा) से हुई मुलाकत का ब्यौरा दिया गया।  साथियों को बताया गया कि आपकी RMSA  convertion to PLAN file पिछले हफ्ते ही सभी  objection दूर करके मुख्यमंत्री जी ने अनुमोदित करके शिक्षा विभाग को भेज दी है और शिक्षा विभाग को आदेश दिए गए है कि सभी प्राध्यापकों को प्लान  के तहत अति शीघ्र वेतन जारी किया जाए।
अमरेंद्र सिंह जी ने कल बताया था कि  राज्य के हालातों को देखते हुए अब तक देरी हुई है। हसला प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री जी की कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट है। आशा करती है जल्द ही पीड़ित साथियों की रुकी हुई सैलरी जारी हो जायेगी।अतः हसला, हरियाणा के सभी प्राध्यापक साथियों से उम्मीद करती है की जहाँ आपने इतना धैर्य रखा उसके लिये आप धन्यवाद के पात्र है कि बिना किसी धरने या प्र्दर्शन के आपके  काम को सरकार ने कर दिया है।
        आज बैठक की अध्यक्षता बीर सिंह राणा (ज़िला प्रधान हसला करनाल) ने की;बैठक में राज्य संगठन सचिव सतीश गौतम, सतबीर आर्य,हरिशंकर,सुभाष कम्बोज,सुरेश दीक्षित,बलवन्त चीमा,डॉ सुभाष,मेहर सिंह,सुमित शर्मा,करण,इंदरजीत,पवन, अशोक,नरेंद्र सिंह,प्रवेश,अनुज आदि साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age