सरकारी स्कूलों के कांट्रैक्ट शिक्षकों के लिए गुड न्यूज
अमर उजाला, चंडीगढ़ -शिक्षा विभाग ने शहर के सरकारी स्कूलों में कांट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षकों का वेतन बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यूटी प्रशासन ने कई वर्षों से कार्यरत करीब 200 कांट्रैक्ट जेबीटी, टीजीटी और लेक्चरर के वेतन में 2000 से 2400 रुपये प्रति महीने इजाफा किया है।विभाग ने करीब एक साल से लंबित कांट्रैक्ट शिक्षकों का डीए जारी करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन जुलाई 2015 से मिलेगा। जनवरी के वेतन में पिछला एरियर भी जारी कर दिया जाएगा।कांट्रैक्ट शिक्षकों का डीए 107 से बढ़ाकर 119 फीसदी कर दिया गया है। नए आदेशों के बाद
- जेबीटी का 33,700 से बढ़कर 35700 रुपये,
- टीजीटी का 38200 से 40400 और
- लेक्चरर का वेतन 42000 से बढ़कर 44400 रुपये हो जाएगा।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
Also see Chandigarh Guest teachers pay Previous Letter
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment