6187 सरपंचों का शपथ ग्रहण आज
, रोहतक : दिल्ली रोड स्थित छोटूराम बहुतकनीकी संस्थान के मैदान पर सोमवार को प्रदेश के 6187 सरपंचों का भव्य शपथ-ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद उन्हें गांव के विकास की शपथ दिलाएंगे।1शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंच बनाए गए हैं। शनिवार को बूंदाबांदी के मद्देनजर मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए वाटरप्रूफ मंच बनाया गया है। एक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और दूसरे मंच पर वीआइपी मंचासीन होंगे।1सीट नंबर देख विराजेंगे सरपंच : सरपंचों के लिए कुर्सियों की 80 कतारें होंगी जिनमें से प्रत्येक में सौ कुर्सियां हैं। प्रत्येक सीट पर नंबर अंकित होगा। प्रत्येक सरपंच को उनका अलग सीट नंबर दिया गया है। नंबर के हिसाब से ही सरपंच सीट पर विराजेंगे। समारोह में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं। इनमें एक वीआइपी द्वार मंच के करीब बनाया गया है। इसके अलावा दो अन्य प्रवेश द्वार सरपंचों व उनके साथ आने वाले लोगों के लिए हैं। 1जासं, रोहतक : दिल्ली रोड स्थित छोटूराम बहुतकनीकी संस्थान के मैदान पर सोमवार को प्रदेश के 6187 सरपंचों का भव्य शपथ-ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद उन्हें गांव के विकास की शपथ दिलाएंगे।1शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंच बनाए गए हैं। शनिवार को बूंदाबांदी के मद्देनजर मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए वाटरप्रूफ मंच बनाया गया है। एक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और दूसरे मंच पर वीआइपी मंचासीन होंगे।1सीट नंबर देख विराजेंगे सरपंच : सरपंचों के लिए कुर्सियों की 80 कतारें होंगी जिनमें से प्रत्येक में सौ कुर्सियां हैं। प्रत्येक सीट पर नंबर अंकित होगा। प्रत्येक सरपंच को उनका अलग सीट नंबर दिया गया है। नंबर के हिसाब से ही सरपंच सीट पर विराजेंगे। समारोह में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं। इनमें एक वीआइपी द्वार मंच के करीब बनाया गया है। इसके अलावा दो अन्य प्रवेश द्वार सरपंचों व उनके साथ आने वाले लोगों के लिए हैं।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment