नौ परीक्षा केंद्रो पर 2400 देंगे पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

नौ परीक्षा केंद्रो पर 2400 देंगे पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :कुवि में 7 फरवरी को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 38 विभागों की 281 सीटों के लिए 2400 से अधिक आवेदक पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने प्रवेश परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाएं हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म ¨सह ने बताया कि विभिन्न विभागों में पीएचडी में दाखिले के लिए मुख्य विषय की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को व अलाइड विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आठ परीक्षा केंद्र बनाए है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र कोड पी-1 यूनिर्विसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बायोकेमिस्ट्री, बोटनी, माईक्रोबायोलॉजी, जूलोजी तथा अंग्रेजी विषयों की,
 परीक्षा केंद्र कोड पी-2 यूनिविर्सटी कम्यूनिटी सेंटर ब्लाक-1 में
 कम्पयूटर साइंस रोल नंबर 15070101 से 15070195 तक तथा 
बायो-टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, एआइएच तथा जियोलोजी विषयों की परीक्षा,
 केंद्र कोड पी-3 यूनिर्विसटी कम्यूनिटी सेंटर ब्लाक -2 में
फिजिक्स, एजुकेशन में रोल नंबर 15090001 से लेकर 15090100 तक, ¨हदी में रोल नंबर 15160001 से लेकर 15160100 तक, इलेक्टोनिकस साइंस तथा नैनो साइंस, 
परीक्षा कोड पी-4 आर्टस फैक्लटी ग्राउंड फ्लोर में कॉमर्स में रोल नंबर 15060001 से लेकर 15060050 तक तथा राजनीति शास्त्र, लाईब्रेरी साइंस, लोक प्रशासन व फाइन आर्टस, 
केंद्र कोड पी-5 आर्टस फेक्लटी प्रथम फ्लोर में इनस्ट्रूमेंटेशन इंजीनिय¨रग, लॉ, संगीत एवं नृत्य तथा फॉर्मेसी विषय के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र कोड पी 6 कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग में ¨हदी के रोल नंबर 15160101 से लेकर 15160138 तक, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, अर्थशास्त्र, पर्यावरण सांइस, जियोफिजिक्स यूआइईटी- बायोटेक, यूआइईटी सीएससी, यूआइईटी ईसीई, यूआइईटी मैकेनिकल तथा यूआइईटी में फिजिक्स के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा कोड पी 8 यूनिवर्सटी कॉलेज ब्लाक वन में कम्पयूटर साइंस एप्लीकेशन रोल नंबर 15070001 से लेकर 15070100 तक, केमेस्ट्री, भूगोल तथा जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान विषय के आवेदक परीक्षा देंगे। केंद्र कोड 9 यूनिवर्सटी कॉलेज ब्लाक दो में रोल नंबर 15090101 से लेकर 15090183 तक, कॉमर्स के रोल न: 15060051 से लेकर 15060172 तक, पंजाबी, स्टैटिक्स तथा मनोविज्ञान विषय के आवेदक परीक्षा देंगे।
एलाइड विषयों की परीक्षा 14 को
कुरुक्षेत्र : कुवि ने अलाइड विषयों के लिए केन्द्र कोड पी 7 यूनिवर्सटी कम्युनिटी सेंटर में परीक्षा के केन्द्र बनाया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म ¨सह ने बताया कि एलाइड में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इसमें 11 विषयों के लिए 105 आवेदक यह परीक्षा देंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.