शिक्षा विभाग ने अपनाया छात्रों का एप
जागरण संवाददाता, जींद : मिड डे मील का रिकॉर्ड एप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काटरपुरी (गुड़गांव) के नौवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों के बनाए एप को मौलिक शिक्षा निदेशक ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सभी जिलों में एप का प्रयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। काटरपुरी के छात्रों व शिक्षकों की इस मेहनत को दैनिक जागरण ने अपने 4 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था।1निर्देशों में कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर मिड डे मील हरियाणा के नाम से एप्लीकेशन उपलब्ध है। इसका प्रयोग तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। यह एप मिड डे मील रिकॉर्ड रखने, गणना करने, रिपोर्ट तैयार के लिए सही ढंग से काम करता है। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों इंद्रजीत कुमार, शिवा मिश्र, बलराम बघेल, अमित मौर्या ने अपने शिक्षकों मनोज लाकड़ा व लर्न लिंक्स फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन फूल कुमार की देखरेख में एप बनाया है। एक बार डाउनलोड करने के बाद इसका प्रयोग इंटरनेट नहीं होने की स्थिति में भी किया जा सकता है
Click here to get mid day meal haryana app on google store
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment