आज से विधायकों और सांसदों को कर्मचारी सौंपेंगे ज्ञापन

आज से विधायकों और सांसदों को कर्मचारी सौंपेंगे ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के डिपो प्रधान ईश्वर तालू की अध्यक्षता में बैठक हुई। उसमें कर्मचारियों की मांगें पूरी कराने के लिए चर्चा की गई।
ईश्वर तालू ने कहा कि कर्मचारी विभाग का निजीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे तथा सरकार के ऐसे प्रयासों का डटकर विरोध किया जाएगा। 7 फरवरी को सकसं जींद में रोडवेज कर्मचारी विधायक और सांसदों को समस्याओं का ज्ञापन देंगे। इसके बाद 12 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक रोहतक में होगी। इसके अलावा 17 फरवरी को डिपो के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, सभी कर्मचारियों की स्कू¨लग की क्लास लगेंगी। एक मार्च को आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन वर्कर्स के आह्वान पर रोडवेज के कर्मचारी दिल्ली जंतर-मंतर पर सातवें पे कमीशन बिल के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने बताया कि पीआरटीसी एवं पंजाब केएम स्कीम की गाड़ियों का टाइम आज तक भी लागू नहीं किया गया है। इतना कुछ होने के बाद भी आए दिन हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालकों के साथ पंजाब रोडवेज के साथी बदसुलूकी करते हैं। उन्होंने महाप्रबंधक से अपील की कि 11 फरवरी को बैठक में उनकी सभी गाड़ियों के टाइम टेबल ठीक कराए और उन पर हो रहे हमलों से बचाया जाए। अगर पंजाब के यूनियन पदाधिकारी एवं सभी जीएम इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं, तो हरियाणा रोडवेज के सभी कर्मचारियों के साथ आपसी भाईचारे और मित्रता का व्यवहार बनाकर रखेंगे तथा जो हरियाणा रोडवेज के सभी गाड़ियों के टाइम ठीक किए जाए। यदि वह फरवरी तक नहीं किया गया तो वह अपनी गाड़ियां बंद कर देंगे। पंजाब की गाड़ियों को हरियाणा में नहीं घुसने देंगे। मंच का संचालन कर्मचारी नेता महिपाल बिघाना ने किया। इस अवसर पर अजीत ¨सह, बलबीर गुलकनी, जितेंद्र, राजकुमार सैनी, रोशनलाल, सूबे ¨सह, सुशील ईक्कस, सुखा ¨सह, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.