9455 jbt selection matter




सरकार के आश्वासन पर जेबीटी ने तोड़ा अनशन
पंचकूला : नियुक्ति की मांग को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी टीचरों ने सरकार के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया। 1शनिवार को आमरण अनशन पर बैठी एक महिला जेबीटी टीचर की हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में इलाज के लिए ले जाया गया था। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सात जेबीटी टीचरों ने आठ दिन पूर्व आमरण अनशन शुरू किया था। रविवार शाम को हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव धरना स्थल पर पहुंचे। जहांपर उन्होंने जेबीटी टीचरों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की। परंतु जेबीटी टीचरों ने कहा कि सरकार से पिछले सवा साल से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला। यादव ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है और वहां से फैसला आते ही तुरंत नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। जेबीटी टीचर किशोर जावलिया ने बताया कि टीचरों ने आमरण अनशन तोड़ दिया है और धरना भी समाप्त कर दिया गया है। जावलिया के मुताबिक 14 अगस्त, 2014 को 9455 जेबीटी अध्यापकों की लिस्ट आउट हुई थी पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिये गए, जिस कारण जेबीटी अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया था, तो उन्हें सरकार द्वारा यह आश्वासन मिला कि एक जुलाई तक उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिये जाएंगे।
पंचकुला में चल रहा 9455 जेबीटी का धरना खत्म।
हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने कराया धरना खत्म।
नियुक्ति की मांगो लेकर लम्बे समय से धरने पर थे नवचयनित जेबीटी।
जवाहर यादव ने हाईकोर्ट के फैसले के तुरन्त बाद नियुक्ति का आशवासन देकर
खत्म कराया अनशन।




www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age